Security check में 256 मिनट का इंतजार, दिल्ली एयरपोर्ट पर परेशानी- Watch Video

स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में साढ़े चार घंटे तक का समय लगने की खबर ने कई सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है।

78वें स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से पहले भारत के सामरिक महत्व के केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खासतौर पर मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके चलते सभी हवाई अड्डों पर भीड़ दोगुनी हो गई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर लंबी कतारें और इंतजार ने यात्रियों को काफी परेशान किया। मीडियाकर्मी कृष्णकांत ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के कारण लगी भीड़ का एक वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया। एडलवाइस एमएफ की सीईओ राधिका गुप्ता ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि इंतजार का समय साढ़े चार घंटे तक लंबा था। 

उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि सुरक्षा जांच के कारण हवाई अड्डे पर इंतजार का समय 256 मिनट हो गया। उन्होंने लिखा, 'मैंने खुद यह देखा। एयरलाइन के एक कर्मचारी ने (उन्हें दोष न दें) मुझे बताया कि सुरक्षा जांच में औसत प्रतीक्षा समय 256 मिनट है। 256 मिनट। एयर विस्तारा के कर्मचारियों की दयालुता के कारण मैं उड़ान भरने में सफल रही। लेकिन, उम्मीद है कि इस समस्या का समाधान किया जाएगा।' राधिका गुप्ता ने कृष्णकांत के वीडियो को शेयर करते हुए यह लिखा। राधिका के पोस्ट को करीब दो लाख लोगों ने देखा, जबकि कृष्णकांत के वीडियो को साढ़े चार लाख से ज्यादा बार देखा गया। कृष्णकांत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली IGI हवाई अड्डे के T3 टर्मिनल पर सुरक्षा जांच काउंटर पर फिलहाल यही स्थिति है। लोग अपनी उड़ानें छूटने की कगार पर हैं।' 

Latest Videos

 

“256 मिनट! हे भगवान! 15 अगस्त के लिए सुरक्षा और टर्मिनल 1 का बंद होना एक वास्तविक दुःस्वप्न है। मैंने कतार में खड़े बुजुर्गों को गिरते देखा है।“ एक यात्री ने लिखा। "यह पहले कभी इतना बुरा नहीं था, लेकिन यह दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि अधिकारी इसे ठीक करने का कोई तरीका खोज लेंगे" एक अन्य यात्री ने लिखा। एक्स (पहले ट्विटर) यूजर्स ने लिखा कि सुरक्षा जांच के कारण कई उड़ाने लेट हुईं और कुछ रद्द कर दी गईं। एक एक्स यूजर ने लिखा, 'लगभग 2025 में, हम इंसान यहां एक साथ खड़े हैं।' 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts