उत्तर भारत के इन राज्यों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, अगले 5 दिनों के लिए हीटवेव से परेशान होगी पब्लिक

हलिया मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने देश के उत्तरी क्षेत्र के बड़े हिस्से में गंभीर हीटवेव की स्थिति बने रहने की आशंका जताई है।

North India Weather Condition: हलिया मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने देश के उत्तरी क्षेत्र के बड़े हिस्से में गंभीर हीटवेव की स्थिति बने रहने की आशंका जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है। उन्होंने दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा कि इन राज्यों के कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर सकता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने मंगलवार (21 मई) को ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वर्तमान में पूरे उत्तर पश्चिम भारत में तापमान सामान्य से ऊपर है और हमने पिछले 2-3 दिनों में इस क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। राज्यवार पूर्वानुमान के संबंध में हमने अगले पांच दिनों के लिए राजस्थान में रेड अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 45°C से बढ़कर 47°C पर स्थिर होने की संभावना है।

Latest Videos

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

IMD द्वारा राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी करने के साथ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को विशेष रूप से सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच बाहर निकलने की चेतावनी दी है, क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। एम्स, दिल्ली में मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल ने कहा कि बढ़ते तापमान के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं चकत्ते, गर्मी से थकावट और पानी के कमी से लेकर हीट स्ट्रोक तक हो सकती हैं।हीट वेव की स्थिति के परिणामस्वरूप शारीरिक तनाव भी हो सकता है, जो अक्सर घातक साबित होता है।

ये भी पढ़ें: शराब घोटाले केस में अरविंद केजरीवाल ने फूंका जनता का पैसा, वकील अभिषेक मनु सिंघवी को 18.97 cr तो दूसरे लॉयर को दिया 5.30 cr फी

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts