
नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अभी राहत नहीं मिलेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत पर पड़ने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अभी दो दिन ऐसा ही मौसम रहने की आशंका है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा - यह पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) पिछले एक की तुलना में कमजोर है। पिछले बार के पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज बारिश हुई थी। लेकिन इस बार यह उतना असरदार नहीं होगा। हालांकि इसके कारण दिल्ली में 21 जनवरी की रात से बारिश शुरू होगी और 23 जनवरी की सुबह तक जारी रहेगी। यानी शुक्रवार से लेकर रविवार तक बारिश होगी, लेकिन यह हल्की से बहुत हल्की होगी।
19 जनवरी से सुधरेगा मौसम
उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। पूरे उत्तर भारत, राजस्थान, हरियाणा में बारिश के कारण दिन का तापमान कम रहेगा। जेनामणि ने बताया कि पंजाब, हरियाणा में भी ओलावृष्टि की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहेगा।
अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में रविवार को पारा 2.5 डिग्री तक पहुंच गया था। जेनामणि ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19 जनवरी से मौसम में सुधार होगा।
लो विजिबिलिटी के कारण ट्रेनें लेट
इस बीच, दिल्ली में रविवार सुबह 7 बजे न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। दिल्ली में रविवार सुबह कोहरे की चादर बिछ गई। विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से दिल्ली की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
यह भी पढ़ें
26 जनवरी की झांकियों पर राजनीति : जानें, कौन करता है इनका सिलेक्शन, मोदी सरकार का इसमें क्या और कितना रोल...
Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.