Weather Forecast : अगले दो दिन दिल्ली, UP, MP और पंजाब में शीतलहर, 19 जनवरी से ठंड में थोड़ी कमी की संभावना

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा - यह पश्चिमी विक्षोभ पिछले एक की तुलना में कमजोर है। पिछले बार के पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज बारिश हुई थी। लेकिन इस बार यह उतना असरदार नहीं होगा। हालांकि इसके कारण दिल्ली में 21 जनवरी की रात से बारिश शुरू होगी और 23 जनवरी की सुबह तक जारी रहेगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2022 2:13 PM IST

नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अभी राहत नहीं मिलेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत पर पड़ने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अभी दो दिन ऐसा ही मौसम रहने की आशंका है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा - यह पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) पिछले एक की तुलना में कमजोर है। पिछले बार के पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज बारिश हुई थी। लेकिन इस बार यह उतना असरदार नहीं होगा। हालांकि इसके कारण दिल्ली में 21 जनवरी की रात से बारिश शुरू होगी और 23 जनवरी की सुबह तक जारी रहेगी। यानी शुक्रवार से लेकर रविवार तक बारिश होगी, लेकिन यह हल्की से बहुत हल्की होगी। 

19 जनवरी से सुधरेगा मौसम 
उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। पूरे उत्तर भारत, राजस्थान, हरियाणा में बारिश के कारण दिन का तापमान कम रहेगा। जेनामणि ने बताया कि पंजाब, हरियाणा में भी ओलावृष्टि की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहेगा।
अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में रविवार को पारा 2.5 डिग्री तक पहुंच गया था। जेनामणि ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19 जनवरी से मौसम में सुधार होगा। 

Latest Videos

लो विजिबिलिटी के कारण ट्रेनें लेट 
इस बीच, दिल्ली में रविवार सुबह 7 बजे न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। दिल्ली में रविवार सुबह कोहरे की चादर बिछ गई। विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से दिल्ली की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 

यह भी पढ़ें
26 जनवरी की झांकियों पर राजनीति : जानें, कौन करता है इनका सिलेक्शन, मोदी सरकार का इसमें क्या और कितना रोल...
Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election