Weather Report: कल से दिल्ली-उत्तर भारत सहित कई राज्य रहें 'लू' का अलर्ट, 19 के बाद कई जगहों पर बारिश

भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) ने 17 से 19 अप्रैल के बीच दिल्ली-उत्तर भारत में लू (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया है। इस बीच 19 अप्रैल तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) उत्तर भारत में सक्रिय होने जा रहा है। इसके असर से कई राज्यों में बारिश की संभावना है। जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल

Amitabh Budholiya | Published : Apr 16, 2022 1:39 AM IST / Updated: Apr 16 2022, 07:13 AM IST

नई दिल्ली. अगले कुछ दिन आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) ने 17 से 19 अप्रैल के बीच दिल्ली-उत्तर भारत में लू (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया है। इस बीच 19 अप्रैल तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) उत्तर भारत में सक्रिय होने जा रहा है। इसके असर से कई राज्यों में बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें-Weather Report: कब तक चलती रहेगी लू, कहीं भीषण गर्मी, तो कहीं बारिश, जानिए क्यों आ रहा मौसम मे ये बदलाव

Latest Videos

पहले जानें मौसम में बदलाव की वजह
स्काईवेट वेदर(skymetweather) के मुताबिक, इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में सक्रिय है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना है। एक ट्रफ रेखा विदर्भ से मराठवाड़ा होते हुए उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक फैली है। जबकि दक्षिण पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र के आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते मौसम में बदलाव आ रहा है।

यह भी पढ़ें-क्यों निकलती है तोंद ? सामने आई शॉकिंग वजह, इस देश में मोटापा बना राष्ट्रीय समस्या

ऐसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की उम्मीद कम है। अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है। 

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग इलाकों में 17 से 18 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है। 17-19 अप्रैल तक राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू चल सकती है।

हिमाचल प्रदेश में 18 अप्रैल तक, जम्मू क्षेत्र में 16-18 अप्रैल तक, यूपी व मध्य प्रदेश में 17-19 अप्रैल तक लू का अलर्ट है। बिहार और गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ में भी लू का असर रहेगा। 

यह भी पढ़ें-आइसक्रीम खाने का है मन, लेकिन नहीं है फ्रिज, तो टेंशन ना लें इस तरह बिना फ्रीज के 5 मिनट में जमाएं Ice Cream

इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
स्काईवेट वेदर(skymetweather) के मुताबिक, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश संभावित है।

पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालय के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज और हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से 19 अप्रैल के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बारिश का पूर्वानुमान है। इससे टेम्परेचर 2 डिग्री तक गिर सकता है।

ऐसा रहा बीते दिन मौसम का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश हुई।

दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के शेष हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश हुई।

जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट बारिश होती रही। जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी, धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हुई। छत्तीसगढ़, तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की बारिश हुई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लू का असर रहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर