मौसम अपडेट: दिल्ली-एनसीआर सहित इन राज्यों में हीट वेव झुलसाएगी, जानें अपने स्टेट का हाल?

मौसम विभाग ने कई राज्यों में हीट वेव की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार कई देश के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जो कि आने वाले दिनों में और बढ़ेगा।

Weather Updates. मौसम विभाग ने कई राज्यों में हीट वेव की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार कई देश के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जो कि आने वाले दिनों में और बढ़ेगा। वहीं कुछ राज्यों में बारिश की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि इस वक्त बारिश से किसानों को फायदा की जगह नुकसान होने वाला है क्योंकि गेंहू की फसल तैयार है और किसान उसकी मड़ाई कर रहे हैं। यदि इस वक्त बारिश होती है किसानों के सामने फसल बचाने की समस्या हो जाएगी।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

Latest Videos

मौसम विभाग की मानें तो मध्य महाराष्ट्र के अलावा मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा जैसे राज्यों में बारिश हो सकती है। अगले सप्ताह के भीतर इन राज्यों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना जैसे राज्यों में दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। जम्मू कश्मीर और नार्थइस्ट के राज्यों सहित पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से कम है। हालांकि आने वाले दिनों में यह तापमान तेजी से बढ़ेगा। मौसम विभाग ने आम लोगों को गर्मी से बचने की भी सलाह दी है।

दिल्ली-हरियाणा और यूपी का हाल

आईएमडी की रिपोर्ट बताती है कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी। साथ ही यहां पर अगले दो से तीन दिनों के भीतर पारा 40 के पार पहुंच सकता है। वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चमक गरज के साथ बारिश की भी संभावना बन रही है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी 16 अप्रैल को बारिश की संभावना है। साथ ही इन राज्यों में तेज हवाएं भी चलेंगी। तेज आंधी की वजह से आम को नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें

रोजगार मेला: 71 हजार युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर, पीएम मोदी कहा- '2014 के बाद से प्रो-एक्टिव एप्रोच के साथ बढ़ रहे आगे'

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh