Weather report: दो-तीन दिन घर से निकलें, तो लू से बचने का इंतजाम रखें, खूब तप सकता है अप्रैल, जानिए टेम्परेचर

भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) ने अलर्ट जारी किया है कि अप्रैल में उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत सहित दिल्ली-एनसीआर आदि में टेम्परेचर उछाल मारेगा। यह सामान्य से अधिक रह सकता है। 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच लू की स्थिति में मामूली राहत मिल सकती है।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 1, 2022 3:11 AM IST / Updated: Apr 01 2022, 08:42 AM IST

नई दिल्ली. अप्रैल में गर्मी अपने चरम पर होगी। भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) ने अलर्ट जारी किया है कि अप्रैल में उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत सहित दिल्ली-एनसीआर आदि में टेम्परेचर उछाल मारेगा। यह सामान्य से अधिक रह सकता है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब के ऊपर बना हुआ है और एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश में निचले स्तरों पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा ओडिशा से होते हुए तेलंगाना होते हुए आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। जानिए कैसा रहेगा देश का मौसम..

यह क्लिक करके आप अपने शहर का टेम्पेचर देख सकते हैं

Latest Videos

इन राज्यों में हीट वेव की पूर्वानुमा
स्काईवेट वेदर(skymetweather) के अनुसार,पश्चिम और दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर हीट वेव की स्थिति जारी रह सकती है। गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, दक्षिण हरियाणा के विदर्भ भागों, दिल्ली पश्चिम उत्तर प्रदेश और शेष राजस्थान में लू की स्थिति आज बनी रहेगी। 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच लू की स्थिति में मामूली राहत मिल सकती है। हालांकि इसके बाद फिर तेज होगी। दरअसल, जब किसी क्षेत्र विशेष में वायु मंडल की ऊपरी सतह पर उच्च वायु दाब का केंद्र बनने लगता है, तब गर्म हवाएं धरती की ओर चलने लगती हैं। इससे जमीन तपने से उठ रहीं गर्म हवाएं ऊपर की तरफ नहीं  जा पातीं। जब दोनों हवाएं मिलने लगती हैं, तो लू चलने लगती है।

यह भी पढ़ें-Chaitra Navratri 2022: व्रत में घर पर ले आए है ढेर सारे फल, तो 9 दिन तक इस तरह रखें केला से लेकर अंगूर को ताजा

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
स्काईवेट वेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 3 से 4 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल और आंतरिक तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल में देश में औसत वर्षा सामान्य रहने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश क्षेत्रों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम वर्षा हो सकती है। पश्चिमी और पूर्वोत्तर के कुछ भागों में सामान्य से अधिक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 1961-2010 के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल के दौरान देशभर में वर्षा का दीर्घावधि औसत करीब 39.3 मिलीमीटर रहा है।

यह भी पढ़ें-ना कोई दवाई- ना कोई साइड इफेक्ट, इन 7 तरीकों से पीरियड्स को नेचुरली पोस्टपोन कर सकते है आप

यह रहा देश का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिम और दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति देखी गई और गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बाकी हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई।

यह भी पढ़ें-मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 4-5 दिनों उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत के लोग लू से बचकर रहें

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना