Weather Report: बेमौसम बारिश ने बिगाड़े कई राज्यों के हाल, यूपी में 1300 से अधिक गांवों में बाढ़

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में छिटपुट बारिश देखी जा सकती है।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 12, 2022 12:54 AM IST / Updated: Oct 12 2022, 06:30 AM IST

मौसम डेस्क. बेमौसम बारिश ने कई राज्यों के हालात खराब कर दिए हैं। खासकर, उत्तरप्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में खूब बारिश हो रही है। नदियां उफान पर आ गई हैं।  भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आजकल में अरुणाचल प्रदेश में मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश की संभावना जताई है। सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। (पहली तस्वीर आगरा की है) उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में छिटपुट बारिश देखी जा सकती है। जानिए मौसम से जुड़ीं कुछ और जानकारियां...

यूपी में बारिश से जुड़ी घटनाओं में छह की मौत; 1300 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित
उत्तर प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई। 18 जिलों के 1,300 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। राहत आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बलरामपुर जिले में कुल 287 गांव, सिद्धार्थनगर में 129, गोरखपुर में 120, श्रावस्ती में 114, गोंडा में 110, बहराइच में 102, लखीमपुर खीरी में 86 और बाराबंकी जिले में 82 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

(यह तस्वीर बेलूरघाट की है)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को राहत राशि तुरंत वितरित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमों को तैनात करने के भी निर्देश दिए। बदायूं (कछलाब्रिज) में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। लखीमपुर खीरी (पालियाकलां और शारदानगर) में शारदा नदी, बाराबंकी में घाघरा नदी (एल्गिनब्रिज), अयोध्या और बलिया (तुर्तिपार), श्रावस्ती (भिंगा), बलरामपुर, सिद्धार्थनगर (बंसी) और गोरखपुर (बर्डघाट) में राप्ती नदी भी खतरे  के निशान को पार कर चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धार्थनगर (काकरही) में बूढ़ी राप्ती नदी, महाराजगंज (त्रिमोहिंगघाट) में रोहिन नदी और गोंडा (चंद्रदीप घाट) में कुआनो नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। 

दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना
दिल्ली में मंगलवार को पारा चढ़ गया और अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने बुधवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इस महीने अब तक दर्ज की गई वर्षा 28 मिमी की सामान्य वर्षा का लगभग चार गुना और अगस्त में दर्ज की गई वर्षा (41.6 मिमी) की तीन गुना है, जो मानसून का सबसे गर्म महीना है। मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 21 डिग्री सेल्सियस और 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 

पिछले दिन इन राज्यों में बारिश हुई
स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार, बीते दिन दक्षिण, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। मध्य भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई और कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई।

(यह तस्वीर हुबली की है)

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। कराईकल और आंतरिक कर्नाटक में बारिश हुई।

(यह तस्वीर गुवाहाटी की है)

ओडिशा, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश हुई। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में छिटपुट हल्की बारिश देखी गई।

यह भी पढ़ें
Weather Report: देशभर में बेमौसम बारिश, दिल्ली में टूटा 16 साल का रिकॉर्ड, यूपी में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी
प्रजनन काल में पुलिस से लेकर सेना तक दे रही सिक्योरिटी, ताकि 'मछली जल की रानी' को कोई को हाथ न लगाए

 

Share this article
click me!