Delhi Weather: दिल्ली-NCR में सुबह से छाया कोहरा, गुलाबी ठंड की हुई शुरुआत , बिहार में IMD ने जारी किया अलर्ट

Published : Oct 30, 2025, 03:41 PM IST
Delhi Weather

सार

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर का मौसम अब बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो घंटे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर के लोगों का बारिश का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है, जिससे उम्मीद है कि प्रदूषण और ज़हरीली हवा से कुछ राहत मिलेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में अगले 2 घंटों में हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है। आज सुबह से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। इसी बारिश के साथ, दिल्ली-एनसीआर में सर्दी धीरे-धीरे शुरू हो जाएगी। आज और कल, इन क्षेत्रों में हल्की बूंदा-बांदी और बादल छाए रहने का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, दिल्ली के अलावा बिहार में भी अगले दो दिनों तक बारिश होने का अनुमान है।

आने वाले चार से पांच दिनों तक मौसम में होगा बदलाव

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि अब पूर्वी भारत के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के अनुसार, अगले दो दिनों में बिहार और आसपास के राज्यों में अच्छी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के कारण पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में अगले दो दिन तक बारिश हो सकती है और आने वाले चार से पांच दिनों तक मौसम में बदलाव बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में PM मोदी की 10 बड़ी बातें: छठी मैया से कट्‌टा-क्रूरता और UNESCO तक

भारत के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद

वहीं 3 नवंबर को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंसके असर से दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है। फिलहाल, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जो अगले चार-पांच दिनों में 1 से 2 डिग्री लुढ़क सकता है. अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री के बीच रहेगा. धुंध और कोहरे पर बहुत कुछ अपडेट तो नहीं आया मगर आईएमडी का मानना है कि अगले सप्ताह तक दिल्ली में गुलाबी सर्दियां दस्तक दे सकती हैं. सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी, लेकिन दिन में धूप खिली रहेगी. नवंबर के मध्य तक तापमान 15-16 डिग्री तक नीचे जा सकता है.

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo ने अरमानों पर फेरा पानीः दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपनी शादी का रिसेप्शन
बेंगलुरु में SHOCKING लव जिहाद: 'शादी की जिद की तो 32 टुकड़े कर दूंगा', सदमें में लड़की