देश में कहां-कहां ब्लड उपलब्ध है एक क्लिक में मिलेगी जानकारी, हर जिले के ब्लड बैंक की रियल टाइम डेटा होगा यहां

इस वेबपोर्टल पर देश के विभिन्न ब्लड बैंक की जानकारी उपलब्ध होगी। किस ब्लड बैंक में कितना ब्लड है, कौन से ग्रुप का ब्लड है और यह कितना है, हर कोई जान सकेगा और जरुरतमंद इसके लिए संपर्क कर सकेंगे। इस पोर्टल से 7017 एनजीओ भी जुड़े हुए हैं। 

नई दिल्ली। कहां किस ब्लड बैंक में ब्लड या अन्य कोई जरुरी कंपोनेंट मौजूद है या नहीं? इसका पता लगाने के लिए अब इधर-उधर दौड़ लगाने की आवश्यकता नहीं है। देश के किसी जिले या ब्लड बैंक में ब्लड है या नहीं, इसकी जानकारी एक क्लिक में मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एनजीओ के सहयोग से ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता और स्टॉक को ऑनलाइन कर दिया है। अब जरुरतमंद बिना समय गंवाए इस संबंध में जानकारी लेकर वहां संपर्क कर ब्लड पा सकेंगे।

इस वेबसाइट पर मिलेगी ब्लड संबंधी हर जानकारी

Latest Videos

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्लड की जानकारी देने वाली एक वेबसाइट लांच की है। eRaktKosh.in पर देश भर के ब्लड बैंकों में उपलब्ध ब्लड के प्रकारों की जानकारी देने के लिए हाल ही में एक वेब पोर्टल बनाया गया है। इस वेबपोर्टल पर देश के विभिन्न ब्लड बैंक सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा जो संचालित हैं, की जानकारी उपलब्ध होगी। किस ब्लड बैंक में कितना ब्लड है, कौन से ग्रुप का ब्लड है और यह कितना है, हर कोई जान सकेगा और जरुरतमंद इसके लिए संपर्क कर सकेंगे। इस पोर्टल से 7017 एनजीओ भी जुड़े हुए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कैसे मिलेगी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ब्लड बैंक पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वेबसाइट पर जाने के बाद आप जहां हैं यानी जहां पर ब्लड चाहिए, उस राज्य को सेलेक्ट करना होगा। फिर जिला सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद उस जिले में स्थित ब्लड बैंक की जानकारी मिल जाएगी। कौन सा ब्लड चाहिए, इसको सेलेक्ट करते ही वहां मौजूद है या नहीं है, इसकी जानकारी तुरंत मिल जाएगी। डॉ.मनसुख मंडाविया ने कहा कि पोर्टल एक राष्ट्रीय स्तर पर सूचना उपलब्ध करा सकेगा जिससे हर जिले या प्रत्येक ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता व आवश्यकता के बारे में जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

भगवान शिव अनुसूचित जाति के, जगन्नाथ आदिवासी, कोई देवता ब्राह्मण नहीं...JNU VC का विवादित बयान

सीबीआई भगवा पंख वाला तोता...कपिल सिब्बल बोले-मालिक जो कहता है यह वही करेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025