Covid-19: 24 घंटे के 12 फीसदी बढ़े कोरोना केस, रात 10 बजे तक खुल सकते हैं वैक्सीनेशन सेंटर

कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने मिले हैं। इसी दौरान 146 लोगों की की मौत भी हो गई। इस बीच देश के 27 राज्यों में ओमिक्रोन के 4033 केस हो चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2022 6:15 AM IST / Updated: Jan 10 2022, 02:48 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना (Covid-19) की तीसरी लहर में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में कोरोना संक्रमण छह गुना ज्यादा रहा है। देश में तीन जनवरी से 9 जनवरी के बीच संक्रमण के 7.8 लाख केस सामने आए। जबकि पिछले सप्ताह 1.3 लाख मामले थे। 27 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच संक्रमण के जो मामले मिले उसमें भी 2.8 गुना की वृद्धि हुई थी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के साप्ताहिक मामलों में (1.3 लाख से 7.8 लाख होने में) इसी तरह की वृद्धि हुई थी लेकिन छह गुना की वृद्धि होने में करीब पांच सप्ताह का वक्त लगा था। गत रविवार को देश में संक्रमण के करीब 1.8 लाख केस मिले। संक्रमण के ये मामले अपने पिछले दिन की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक हैं। साप्ताहिक संक्रमण की जहां तक बात है तो भारत दुनिया का पांचवा देश हो गया जहां संक्रमण के मामले इतने ज्यादा आ रहे हैं।  वहीं, वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार ने राज्यों को लेटर लिखा है। इस लेटर में कहा गया है कि वैक्सीनेशन सेंटर रात 10 बजे तक खुले रह सकते हैं। 

पिछले 24 घंटों के मामले
कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने मिले हैं। इसी दौरान 146 लोगों की की मौत भी हो गई। इस बीच देश के 27 राज्यों में ओमिक्रोन के 4033 केस हो चुके हैं। इनमें से 1,552 ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 7,23,619 हो गए हैं, कुल मामलों के एक्टिव केस 2.03% हैं। भारत में 12.5 फीसदी बढ़े COVID-19 केस, पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले देश में कोरोना के मामलों में इजाफा लगातार जारी । बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 मामले सामने आए हैं। रविवार के मुकाबले देश में कोरोना के मामलों में 12.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Latest Videos


देश में कोरोना वैक्सीनेशन, नए मरीज और टेस्टिंग का मौजूदा हाल
पिछले 24 घंटों में 29 लाख से अधिक खुराक (29,60,975) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 151.94 करोड़ (1,51,94,05,951) से अधिक हो गया है। यह 1,62,26,792 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 46,569 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,45,00,172 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 96.62% है। पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले सामने आए। भारत का सक्रिय केसलोएड यानी एक्टिव केस 7,23,619 हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 2.03% हैं। 

देश में ओमिक्रोन के मामले 
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। 1216 मामले के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। वहीं 529 मरीज के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर है। ओमिक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट को लेकर PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, बोले- सुनिश्चित करें जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं
Expert Advice: डेल्टा के मुकाबले कम घातक है ओमिक्रोन, पर तेजी से कर रहा संक्रमित, इसलिए हल्के में न लें
राहत भरी खबर : तेजी से नहीं फैलता कोरोना वारयस का नया वेरिएंट 'आईएचयू', स्टडी में हुआ खुलासा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया