Asianet News Hindi | Published : May 2, 2021 1:45 AM IST / Updated: May 02 2021, 07:29 PM IST

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की हैट्रिक, तृणमूल कांग्रेस को प्रचंड बहुमत

सार

देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हुए थे। 2 मई नतीजों का दिन है। असम में 3 चरणों में, पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव हुए थे। जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में एक चरण में मतदान कराया गया था। पश्चिम बंगाल में पिछले दस सालों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की सरकार है। असम में भाजपा की सत्ता है तो केरल में एलडीएफ की विजयन सरकार सत्ता पर काबिज है। तमिलनाडु में एआईएडीएमके की सरकार है। जबकि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार थी लेकिन अल्पमत में आने के बाद सरकार गिर गई थी और वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।

07:33 PM (IST) May 02

तृणमूल कांग्रेस को जनता ने दी प्रचंड बहुमत

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने हैट्रिक लगा दिया है। ममता के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को जनता ने प्रचंड बहुमत दी है। बंगाल में ममता बनर्जी को घेरने में लगी बीजेपी को 70 से अधिक सीटें ही मिल सकी हैं। राज्य में चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जनता ने हमको प्रचंड जीत दी है। बीजेपी चुनाव हार चुकी है। हालांकि, उन्होंने नंदीग्राम के निर्णय को स्वीकार करते हुए कहा कि हम लड़े, हमने संघर्ष किया जनता का जो निर्णय है वह स्वीकार है। 

06:47 PM (IST) May 02

नंदीग्राम का निर्णय मुझे स्वीकार है, हमको भारी बहुमत मिला हैः ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में मैं लड़ी, संघर्ष की। नंदीग्राम का निर्णय मुझे स्वीकार है। हम यह चुनाव 221 सीटों पर जीते हैं। बीजेपी हारी है। 

06:47 PM (IST) May 02

बीजेपी चुनाव हार चुकी हैः ममता बनर्जी

बीजेपी चुनाव हार चुकी है। उसने गंदी राजनीति की है। पूरे चुनाव भर उसने खौफ पैदा किया। 

06:32 PM (IST) May 02

नंदीग्राम सीट से हारी ममता बनर्जी, जीते सुवेंदु अधिकारी

नंदीग्राम सीट को ममता बनर्जी हार गई है। बीजेपी कैंडिडेट सुवेंदु अधिकारी से वह 1957 मतों से हार गई हैं। 
 

06:22 PM (IST) May 02

फ्री वैक्सीन नहीं मिलेगी तो करूंगी आंदोलनः ममता

पश्चिम बंगाल में जीत दर्ज करने के बाद अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना से राज्य को बचाना है। बंगाल की एक-एक जनता को फ्री में वैक्सीनेशन होगा। फ्री में वैक्सीन नहीं मिला तो आंदोलन करूंगी। उन्होंने कहा कि शपथ लेने के बाद अधिकारियों से बातचीत करते हैं कि कोविड रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं। हमारी प्राथमिकता कोविड से राज्य को सुरक्षित करना है। 

06:18 PM (IST) May 02

लोगों से किया हर वादा पूरा होगाः ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि जनता से जो भी वादा किया गया है वह पूरा होगा। 

06:17 PM (IST) May 02

कोरोना से राज्य को बचाना पहली प्राथमिकताः ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में टीएमसी की तीसरी बार जीत के बाद संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबको बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता कोरोना से राज्य को बचाना होगा। 
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई जश्न का जुलूस न निकाले। हम जीत का जश्न नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया लेकिन जनता ने मुझ पर भरोसा किया। उन्होंने कहा कि खेला होबे का नारा काम कर गया। हम अपने लोगों और पूरी बंगाल की जनता को बधाई देती हूं। 

06:03 PM (IST) May 02

राहुल गांधी ने डीएमके नेता स्टालिन को दी बधाई, बोले-आपके नेतृत्व में जनता ने बदलाव के लिए वोट किया

राहुल गांधी ने तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन की जीत पर बधाई दी है। कांग्रेस नेता राहुल ने स्टालिन को बधाई देते हुए कहा कि तमिलनाडु की जनता ने बदलाव को वोट किया है। आपके नेतृत्व में हम जनता के विश्वास को खोने नहीं देंगे।  

05:51 PM (IST) May 02

सीएम पी.विजयन बोले-एलडीएफ को जनादेश मिला है लेकिन यह जश्न का समय नहीं

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य के लोगों ने एलडीएफ के पक्ष में जनादेश दिया है। लेकिन यह वक्त जश्न मनाने का नहीं बल्कि कोविड महामारी से लड़ाई लड़ने का है। हम कोविड से मिलकर लड़ाई जारी रखेंगे। 

 

05:24 PM (IST) May 02

पश्चिम बंगाल में जीत की हैट्रिक के बाद ममता बनर्जी ने दिया धन्यवाद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत दर्ज करने पर सबका आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देती हूं। मैं सभी से निवेदन करती हूं कि कोई भी जीत का जुलूस ना निकाले। सभी लोग अपने घर जाएं। मैं 6 बजे के बाद मीडिया को संबोधित करुंगी।

04:38 PM (IST) May 02

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, दीदी को तीसरी बार सत्ता संभालने के लिए बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत पर ममता बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दीदी को तीसरी बार सत्ता संभालने के लिए शुभकामनाएं। 

 

04:29 PM (IST) May 02

नंदीग्राम सीट को ममता बनर्जी ने जीता, सुवेंदु अधिकारी हारे

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट को 1200 वोटों से जीत ली है। सुवेंदु अधिकारी को ममता ने हराया।

 

04:25 PM (IST) May 02

मोदी जी और शाह अजेय नहीं, उन्हें भी हराया जा सकताः संजय राउत

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांगेस की तीसरी बार जीत पर राज्य में ही नहीं पूरे देश के विपक्षी दलों में खुशी है। बीजेपी का विजय रथ रोकने वाली ममता बनर्जी को बधाई देने का सिलसिला जारी है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने ममता बनर्जी को बधाई देते हुए कहा कि ममता बनर्जी की जीत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि मोदी जी और अमित शाह अजेय नहीं हैं। उन्हें भी हराया जा सकता है। 

 

04:07 PM (IST) May 02

असम में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटे मिठाई

असम में बीजेपी दुबारा सत्ता पा रही है। असम राज्य में जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के गुवाहटी कार्यालय पर मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया।

 

02:59 PM (IST) May 02

नंदीग्राम सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगे, सुवेंदु पीछे, जश्न में डूबे कार्यकर्ता

नंदीग्राम सीट पर हो रही काउंटिंग में 14वें राउंड में भी ममता बनर्जी आगे चल रही हैं। ममता 2331 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी सुवेंदु अधिकारी से आगे चल रही। उधर, नंदीग्राम सीट पर ममता की बढ़त से खुश कार्यकर्ता सारे प्रोटोकाल को तोड़ते हुए सड़क पर जश्न मना रहे। 

 

02:27 PM (IST) May 02

केरल के पूर्व सीएम चांडी जीते

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी 7478 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में वह पुथुपल्ली से चुनाव लड़ रहे थे।

 

02:20 PM (IST) May 02

क्रिकेटर मनोज तिवारी शिबपुर से चुनाव जीते

टीएमसी में शामिल हुए क्रिकेटर मनोज तिवारी शिबपुर से चुनाव जीत गए हैं। 

02:15 PM (IST) May 02

जीत के जोश में टीएमसी के सैकड़ों कार्यकर्ता कोलकाता में बीजेपी आफिस के बाहर एकत्र हुए

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 200 से अधिक सीटों पर लीड कर रही है। जीत के जोश में तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता कोलकाता में बीजेपी दफ्तर के सामने झंड़ा लेकर पहुंचे हैं और नारेबाजी करते भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, भारी पुलिस बल वहां तैनात है। 

 

02:05 PM (IST) May 02

चालीस साल का इतिहास बदल दिया विजयन सरकार नेः प्रकाश करात

सीपीएम नेता प्रकाश करात ने केरल में फिर से एलडीएफ की सरकार बनने पर बधाई देते हुए कहा कि चालीस साल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि केरल में लगातार दूसरी बार किसी ने सरकार बनाई है। यह साबित करता है कि लोगों ने विजयन सरकार पर भरोसा जताया। वह पिछले कार्यकाल में बाढ़ जैसी आपदा, कोविड महामारी से निपटने में सक्षम साबित हुए हैं। यही नहीं लोगों ने उनके विकास कार्याें में भी विश्वास जताया है।

 

01:59 PM (IST) May 02

डीएमके की कार्यकर्ताओं से अपील, घर में रहकर जश्न मनाइए

डीएमके नेता टीकेएस इलानगोवन ने कैडर से अपील किया है कि हम सब जिम्मेदार नागरिक हैं। जीत का जश्न घर पर मनाइए। चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश दिया है, आप निर्देशों पर अमल करते हुए घर में ही रहें और जश्न मनाएं। 

 

01:42 PM (IST) May 02

दो तिहाई बहुमत से दीदी सरकार बनाने जा रहीः फिरहाद हाकिम

टीएमसी नेता फिरहाद हाकिम ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। 

 

01:39 PM (IST) May 02

जीत के जश्न में भूल गए कोविड प्रोटोकाल, पुलिस के मना करने पर भी नहीं मान रहे टीएमसी कार्यकर्ता

01:36 PM (IST) May 02

शरद पवार ने दी ममता बनर्जी को बधाई, बोले-लोक कल्याण का काम जारी रखें

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की हैट्रिक पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बधाई दी है। उन्होंन कहा कि ममता बंगाल में लोक कल्याण का काम जारी रखें। जनता का उनपर संपूर्ण विश्वास है। 

01:26 PM (IST) May 02

सितलकुची से बीजेपी आगे, वोटिंग के दौरान पांच लोगों की यहां गई थी जान

पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित सीट रही सितलकुची से बीजेपी आगे चल रही है। यहां मतदान के दौरान हुई हिंसा में केंद्रीय बलों की गोली से पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बरेन चंद्र बर्मन आगे चल रहे हैं। टीएमसी उम्मीदवार पार्थ प्रीतम रे करीब नौ हजार वोटों से पीछे हैं। 

01:26 PM (IST) May 02

सितलकुची से बीजेपी आगे, वोटिंग के दौरान पांच लोगों की यहां गई थी जान

पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित सीट रही सितलकुची से बीजेपी आगे चल रही है। यहां मतदान के दौरान हुई हिंसा में केंद्रीय बलों की गोली से पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बरेन चंद्र बर्मन आगे चल रहे हैं। टीएमसी उम्मीदवार पार्थ प्रीतम रे करीब नौ हजार वोटों से पीछे हैं। 

01:18 PM (IST) May 02

ममता बनर्जी को बधाई देने के बहाने अखिलेश ने साधा बीजेपी पर निशाना

पश्चिम बंगाल में तीसरी बार टीएमसी की जीत पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम ममता बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने इसे बंगाल की अस्मिता पर प्रहार के खिलाफ जीत बताया है। 

01:10 PM (IST) May 02

टीएमसी उम्मीदवार हुमायूं कबीर हुए आगे, पूर्व आईपीएस भारती घोष पीछे

नंदीग्राम से ममता बनर्जी 1500 वोटों से आगे चल रही है। काफी देर से सुवेंदु अधिकारी से पीछे चल रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार आगे हुई है। उधर, देबरा में दो आईपीएस अधिकारियों की टक्कर रोचक होती जा रही है। टीएमसी उम्मीदवार हुमायूं कबीर आगे हो गए है। बीजेपी कैंडिडेट पूर्व आईपीएस भारती घोष अब पीछे हो गई हैं। 

01:01 PM (IST) May 02

नंदीग्राम से ममता बनर्जी आगे, सुवेंदु हुए पीछे

नंदीग्राम से ममता बनर्जी आगे, सुवेंदु हुए पीछे

12:54 PM (IST) May 02

EC ने राज्य के सचिवों से जश्न रोकने को कहा

पांच राज्यों में चुनाव नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। नतीजे आने के बाद कार्यकर्ता जश्न मनाने के लिए सड़कों पर है। कोविड प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। चुनाव आयोग का जुलूस या जश्न की मनाही का आदेश कहीं नहीं दिख रहा है। चुनाव आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को तत्काल प्रभाव से सड़कों पर किसी प्रकार की भीड़ या कहीं भी जश्न या जुलूस पर पाबंदी लगाने और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया है।  

12:37 PM (IST) May 02

टीएमसी कार्यकर्ता का जश्न

टीएमसी रूझानों में 200 सीटों पर आगे दिख रही है। ऐसे में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कोलकाता के कालीघाट पर जश्न मनाते कार्यकर्ता।
 

12:23 PM (IST) May 02

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 207 सीटों पर आगे, बीजेपी 82 सीटों पर

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 207 सीटों पर आगे। बीजेपी 82 सीटों पर आगे। लेफ्ट 1 कांग्रेस 2 सीटों पर आगे।
असम में बीजेपी 80 सीटों पर आगे। कांग्रेस 44 सीटों पर आगे। अन्य 2 सीटों पर आगे।
केरल में एलडीएफ 91 सीटों पर आगे, कांग्रेस 46 सीटों पर आगे। बीजेपी 3 सीटों पर आगे। 
तमिलनाडु में डीएमके़ 142 सीटों पर तो एआईएडीएमके़ 91 सीट पर आगे। अन्य 1 सीटों पर आगे।
पुडुचेरी में बीजेपी 9 सीटों पर आगे। कांग्रेस+ 2 सीटों पर आगे। 

12:19 PM (IST) May 02

कमल हासल जीत के लिए कर रहे संघर्ष, कांग्रेस कैंडिडेट मयूरा से मिल रहा कड़ा टक्कर

AMMK चीफ टीटीवी धीनाकरण कोविलपट्टी विधानसभा क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं। सुपर स्टार कमल हासन और कांग्रेस उम्मीदवार मयूरा जयकरण के बीच कांटे का मुकाबला। कोयम्बटूर साउथ से चुनाव लड़ रहे हैं कमल हासन। 

 

12:10 PM (IST) May 02

चुनाव आयोग शाम छह बजे करेगा Virtual Press Conference

पांच राज्यों में हुए वोटिंग के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शाम छह बजे चुनाव आयोग वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस करेगा। 

 

11:56 AM (IST) May 02

कुछ ही देर में ममता बनर्जी करेंगी वर्चुअल संबोधन, पश्चिम बंगाल में हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ रही टीएमसी

टीएमसी पश्चिम बंगाल में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है। टीएमसी कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर जोश है। कार्यकर्ता जीत के जश्न की तैयारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बड़ी स्क्रीन पर वर्चुअल संबोधन करेंगी। 

11:48 AM (IST) May 02

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 190 सीटों पर आगे, तमिलनाडु में डीएमके 138 पर आगे

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 190 सीटों पर आगे। बीजेपी 98 सीटों पर आगे। लेफ्ट 1 कांग्रेस 2 सीटों पर आगे।
असम में बीजेपी 85 सीटों पर आगे। कांग्रेस 40 सीटों पर आगे। अन्य 1 सीटों पर आगे।
केरल में एलडीएफ 89 सीटों पर आगे, कांग्रेस 46 सीटों पर आगे। बीजेपी 4 सीटों पर आगे। 
तमिलनाडु में डीएमके़ 138 सीटों पर तो एआईएडीएमके़ 92 सीट पर आगे। अन्य 4 सीटों पर आगे।
पुडुचेरी में बीजेपी 10 सीटों पर आगे। कांग्रेस+ 4 सीटों पर आगे। 

11:43 AM (IST) May 02

तमिलनाडु में जश्न में डूबे DMK कार्यकर्ताओं ने उड़ायी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

तमिलनाडु में डीएमके बहुमत के करीब है। डीएमके सत्ता में वापसी कर रही है। सरकार बनने की खुशी में डीएमके कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण को भूलकर प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ा रहे। चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद जीत का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर भीड़ जुटी हुई है। 

 

11:38 AM (IST) May 02

रुझानों से साफ है बीजेपी सरकार बनाने जा रहीः सर्बानंद सोनोवाल

असम में बीजेपी की बढ़त से कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह है। रुझानों से साफ हो चुका है कि बीजेपी के पास ही सत्ता रहेगी। बीजेपी नेता व असम के निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि रुझानों से साफ है कि बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। जनता ने हमपर भरोसा जताया है। 

11:21 AM (IST) May 02

कमल हासन, अभिनेत्री खूशबू,स्टालिन, उनके बेटे उदयन आगे

डीएमके नेता स्टालिन, उनके बेटे उदयन स्टालिन, सुपर स्टार कमल हासन, कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाली फिल्म अभिनेत्री खूशबू सुंदर बढ़त बनाए हुए हैं। 

11:09 AM (IST) May 02

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़े रहे बीजेपी के तीन सांसद पिछड़े

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पीछे हो गए हैं। वह टाॅलीगंज से चुनाव मैदान में थे। इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरे स्वपन दास गुप्ता भी तारकेश्वर पीछे हो गए हैं। सांसद लाकेट चटर्जी भी पीछे चल रही हैं। लाकेट चटर्जी चुनचुरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं। 

10:57 AM (IST) May 02

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 194 सीटों पर आगे, बीजेपी 93 सीटों पर आगे, तमिलनाडु में डीएमके को बड़ी बढ़त

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 194 सीटों पर आगे। बीजेपी 93 सीटों पर आगे। लेफ्ट और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे।
असम में बीजेपी 77 सीटों पर आगे। कांग्रेस 41 सीटों पर आगे। अन्य 2 सीटों पर आगे।
केरल में एलडीएफ 90 सीटों पर आगे, कांग्रेस 48 सीटों पर आगे। बीजेपी 2 सीटों पर आगे। 
तमिलनाडु में डीएमके़ 130 सीटों पर तो एआईएडीएमके़ 103 सीट पर आगे। अन्य 1 सीटों पर आगे।
पुडुचेरी में बीजेपी 9 सीटों पर आगे। कांग्रेस 5 सीटों पर आगे।