पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल और भाजपा के खिलाफ एक जुट हुए लेफ्ट, कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट(ISF) में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। माना जा रहा है कि 8 मार्च को 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है। यह लिस्ट पहले और दूसरे चरण के लिए होगी। बंगाल में 8 चरणों में इलेक्शन है।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ गठबंधन में आए तीन दल लेफ्ट, कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट(IFS) के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। इस फॉर्मूले के तहत 8 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें पहले और दूसरे चरण के लिए 60 उम्मीदवारों की घोषणा होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को इलेक्शन होंगे। जबकि दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को वोटिंग होगी।
जानें ये बातें
यह भी पढ़ें
West Bengal elections: धर्म गुरु के चेले के घर से मिले बम और हथियार, जानिए कौन हैं ये
पं बंगाल: एक सूफी मजार प्रमुख ने ममता के लिए खड़ी कर दी मुश्किल, सीधे 90 सीटों को करेगा प्रभावित