क्या मिथुन चक्रवर्ती होंगे बंगाल में सीएम पद के उम्मीदवार, जानें क्या कहा राज्य भाजपा अध्यक्ष ने

ऐसी चर्चा है कि हिंदी और बांग्ला फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि उन्हें पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है।
 

नेशनल डेस्क। ऐसी चर्चा है कि हिंदी और बांग्ला फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि उन्हें पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। ऐसी पूरी संभावना है कि मिथुन चक्रवर्ती आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती से शनिवार रात को मुलाकात की थी।

क्या कहा बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने
पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष से यह पूछा गया कि क्या मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड मैदान में होने वाली रैली में जा रहे हैं और क्या वे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे? इस पर दिलीप घोष ने कहा कि पहले वे बीजेपी जॉइन तो कर लें। दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। 

Latest Videos

कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शनिवार को मिथुन चक्रवर्ती से जब उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई। वहीं, स्टेट बीजेपी प्रेसिंडेट दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें इसे लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं है। 

पीएम मोदी की पहली रैली
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता में पहली रैली करने जा रहे हैं। इसके लिए कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर जोरदार तैयारी की गई है। पीएम मोदी 2 बजे ब्रिगेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं जानकारी के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती मंच पर मौजूद रहेंगे और पीएम मोदी के मंच पर आने से पहले लोगों को संबोधित करेंगे।  

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल