
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सरगर्मियां बंगाल में दिखाई दे रही हैं। यहां तृणमूल कांग्रेस (TMC) में भगदड़ के बीच नई ज्वाइनिंग हुई है। टॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सांयतिका बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) ज्वाइन कर ली है। बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
नतीजे पांचों राज्यों के चुनाव के बाद एक साथ 2 मई को आएंगे। टॉलीवुड अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी ने बुधवार को टीएमसी भवन में पार्टी की सदस्यता ली है। सायंतिका बैनर्जी टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी, मंत्री सुब्रत चटर्जी और ब्रात्य बसु की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं।
यह भी पढ़ेें
इलेक्शन में ग्लैमर का तड़का, बंगाल की फेमस एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी के दिल में खिला 'कमल'
प. बंगाल: टीएमसी को एक और झटका, पार्टी के विधायक जितेंद्र तिवारी भाजपा में हुए शामिल
West Bengal Election: ममता पर योगी का फायर-जो भी राम का द्रोही है, उसका बंगाल में क्या काम
West Bengal Assembly Elections: लेफ्ट 165, कांग्रेस 92 और IFS 37 सीटों पर खड़ा करेगी उम्मीदवार
West Bengal elections: धर्म गुरु के चेले के घर से मिले बम और हथियार, जानिए कौन हैं ये
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.