सार
पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल तृणमूल कांग्रेस और भाजपा लगातार सेलिब्रिटीज को अपने फेवर में करने में लगी हैं। इस बीच बंगाल की फेमस एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी ने भाजपा ज्वाइन कर ली। उन्होंने कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के सामने भाजपा की सदस्यता ली।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की रंगत जोर पकड़ने लगी है। में मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल तृणमूल कांग्रेस और भाजपा लगातार सेलिब्रिटीज को अपने फेवर में करने में लगी हैं। इस बीच बंगाल की फेमस एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी ने भाजपा ज्वाइन कर ली। उन्होंने कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के सामने भाजपा की सदस्यता ली।
13 अगस्त, 1987 को जन्मीं 33 वर्षीय श्राबंती चटर्जी (Srabanti Chatterjee) बंगाली सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने 2003 में राजीव कुमार बिस्वास से शादी की थी। ये उनकी तीसरी शादी है। श्राबंती ने कम उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया था। जब वे 10 साल की थीं, तब 1997 में मायार बाधों नामक फिल्म से करियर शुरू किया था। इसमें वे लीड रोल में थीं।
तृणमूल ने शुरू किया था ट्रेंड
बता दें कि राजनीति में टॉलीवुड स्टार्स को टिकट देने का ट्रेंड तृणमूल ने शुरू किया था। लेकिन भाजपा उससे आगे निकल गई। भाजपा में 10 से ज्यादा सेलिब्रिटीज एंट्री कर चुकी हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होने हैं। पहला चरण 27 मार्च, दूसरा चरण 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पांचवां चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल और आठवां चरण 29 अप्रैल।