पश्चिम बंगाल बजट सत्रः हंगामे की भेंट चढ़ा पहला दिन, नहीं पढ़ पाए राज्यपाल अभिभाषण, लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे

Published : Jul 02, 2021, 02:25 PM ISTUpdated : Jul 02, 2021, 05:52 PM IST
पश्चिम बंगाल बजट सत्रः हंगामे की भेंट चढ़ा पहला दिन, नहीं पढ़ पाए राज्यपाल अभिभाषण, लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे

सार

पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र की शुरुआत में ही ममता सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव की आशंका तेज हो गई है. इसकी झलक आज दोपहर दिखने की उम्मीद की जा रही है. 

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र आज से शुरू हुआ। लेकिन पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। बजट सत्र को शुरू करने के लिए जैसे ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अभिभाषण शुरू किया कि हंगामा शुरू हो गया। हंगामे में वह अभिभाषण नहीं पढ़ सके और महज पांच मिनट में ही विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। 

दरअसल, परंपरा के अनुसार बजट सत्र का प्रारंभ राज्यपाल के अभिभाषण से होता है। शुक्रवार को जैसे ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अभिभाषण शुरू करना चाहा तो बीजेपी विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए सदन से वाॅक आउट कर दिया। देखते ही देखते सदन में हंगामा बढ़ गया। इसके बाद पांच मिनट में ही कार्यवाही स्थगित कर दी गई। 
बीजेपी विधायक बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर हंगामा कर रहे थे। सदन से वाॅकआउट के बाद सदन में बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि चुनाव बाद हिंसा बड़ा मुद्दा है, इस पर विरोध तबतक जारी रहेगा जबतक यह समाप्त नहीं होता। 

राज्यपाल और राज्यसरकार में भी तल्खी

उधर, चुनाव बाद से ही पश्चिम बंगाल सरकार और राज्यपाल के बीच ठन गई है। दोनों के बीच तल्खी इतनी बढ़ गई है कि सरकार और राज्यपाल एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं। माना जा रहा है कि ममता सरकार राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए विधानसभा में भी प्रस्ताव ला सकती है। 

यह भी पढ़ेंः 

इन 12 'बाहुबलियों' की मदद से भारतीय सेना करेगी सीमा पर हर बाधा को दूर

कृषि मंत्री तोमर की अपील- धरना खत्म करें किसान, बातचीत से निकाला जाएगा हल

ड्रोन से हमले की हर स्तर पर साजिश रची जाएगी लेकिन हमारी सेना सबसे निपटने में सक्षम: आर्मी चीफ

जम्मू-कश्मीर में बौखलाए आतंकवादी: लगातार तीसरे दिन फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना हाई अलर्ट पर

PREV

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video
SC के आदेश पर प्रेग्नेंट सुनाली लौटी भारत: जानिए बांग्लादेशी जेल में 103 दिन क्यों बिताने पड़े?