पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी विधायक ने ज्वाइन की टीएमसी, कृष्णा कल्याणी भी आए ममता के साथ

पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक बड़े पैमाने पर पार्टी छोड़ रहे हैं। मुकुल रॉय, सोमन रॉय, तन्मय रॉय समेत आधा दर्जन से अधिक बीजेपी विधायक टीएमसी ज्वाइन कर चुके हैं।
 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (BJP) का साथ छोड़ने वालों का कारवां बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक कृष्णा कल्याणी (Krishna Kalyani) ने टीएमसी (TMC) का दामन थाम लिया है। कृष्णा कल्याणी रायगंज (Raiganj) विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। 1 अक्टूबर को उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। बुधवार को उन्हें ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) सरकार के  मंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chatterjee) ने कोलकाता (Kolkata)में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। 

बीजेपी से नाराज चल रहे थे कृष्णा कल्याणी
 
बीजेपी के विधायक कृष्णा कल्याणी पार्टी से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। संगठन के लोगों पर ही अपने खिलाफ साजिश का भी आरोप लगाया था। हालांकि, बीजेपी ने बीते दिनों ही विधायक कृष्णा कल्याणी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कल्याणी पर बीजेपी सांसद देबाश्री चौधरी और नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था।

Latest Videos

कल्याणी ने खुद के खिलाफ बताया था साजिश

बीजेपी के कारण बताओ नोटिस पर कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी सांसद देबाश्री चौधरी पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। कृष्णा ने पार्टी के लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। लेकिन इस्तीफा के बाद वह किस पार्टी में जाएंगे यह साफ नहीं किया था। करीब एक महीने के बाद उन्होंने टीएमसी ज्वाइन कर लिया है।

बंगाल में बीजेपी में बड़े पैमाने पर विधायक छोड़ रहे दल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक बड़े पैमाने पर पार्टी छोड़ रहे हैं। मुकुल रॉय, सोमन रॉय, तन्मय रॉय समेत आधा दर्जन से अधिक बीजेपी विधायक टीएमसी ज्वाइन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

कश्मीर को लेकर सऊदी अरब को दिखाया था आंख, अब जाकर गिड़गिड़ाया तो 3 अरब डॉलर की मदद का किया ऐलान

Covaxin को फिर नहीं मिला WHO से अप्रूवल, 3 नवम्बर को अब होगा निर्णय

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर जम्मू-कश्मीर के दो मेडिकल स्टूडेंट्स पर यूएपीए केस

सूडान में सेना के तख्ता पलट के बाद जनता सड़कों पर, नागरिक और सेना संघर्ष में कम से कम दस लोग मारे गए, 150 से अधिक घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस