पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी विधायक ने ज्वाइन की टीएमसी, कृष्णा कल्याणी भी आए ममता के साथ

पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक बड़े पैमाने पर पार्टी छोड़ रहे हैं। मुकुल रॉय, सोमन रॉय, तन्मय रॉय समेत आधा दर्जन से अधिक बीजेपी विधायक टीएमसी ज्वाइन कर चुके हैं।
 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (BJP) का साथ छोड़ने वालों का कारवां बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक कृष्णा कल्याणी (Krishna Kalyani) ने टीएमसी (TMC) का दामन थाम लिया है। कृष्णा कल्याणी रायगंज (Raiganj) विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। 1 अक्टूबर को उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। बुधवार को उन्हें ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) सरकार के  मंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chatterjee) ने कोलकाता (Kolkata)में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। 

बीजेपी से नाराज चल रहे थे कृष्णा कल्याणी
 
बीजेपी के विधायक कृष्णा कल्याणी पार्टी से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। संगठन के लोगों पर ही अपने खिलाफ साजिश का भी आरोप लगाया था। हालांकि, बीजेपी ने बीते दिनों ही विधायक कृष्णा कल्याणी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कल्याणी पर बीजेपी सांसद देबाश्री चौधरी और नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था।

Latest Videos

कल्याणी ने खुद के खिलाफ बताया था साजिश

बीजेपी के कारण बताओ नोटिस पर कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी सांसद देबाश्री चौधरी पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। कृष्णा ने पार्टी के लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। लेकिन इस्तीफा के बाद वह किस पार्टी में जाएंगे यह साफ नहीं किया था। करीब एक महीने के बाद उन्होंने टीएमसी ज्वाइन कर लिया है।

बंगाल में बीजेपी में बड़े पैमाने पर विधायक छोड़ रहे दल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक बड़े पैमाने पर पार्टी छोड़ रहे हैं। मुकुल रॉय, सोमन रॉय, तन्मय रॉय समेत आधा दर्जन से अधिक बीजेपी विधायक टीएमसी ज्वाइन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

कश्मीर को लेकर सऊदी अरब को दिखाया था आंख, अब जाकर गिड़गिड़ाया तो 3 अरब डॉलर की मदद का किया ऐलान

Covaxin को फिर नहीं मिला WHO से अप्रूवल, 3 नवम्बर को अब होगा निर्णय

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर जम्मू-कश्मीर के दो मेडिकल स्टूडेंट्स पर यूएपीए केस

सूडान में सेना के तख्ता पलट के बाद जनता सड़कों पर, नागरिक और सेना संघर्ष में कम से कम दस लोग मारे गए, 150 से अधिक घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा