पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक और झटका: सुमन कांजीलाल ने भगवा खेमा छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा

Published : Feb 05, 2023, 11:33 PM IST
Suman Kanjilal

सार

अलीपुरद्वार की पांच विधानसभा सीटों में सभी सीटों पर बीते चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी।

BJP MLA joins TMC: पश्चिम बंगाल में बीजेपी को ममता बनर्जी की पार्टी ने एक और झटका दिया है। अलीपुरद्वार से बीजेपी विधायक सुमन कांजीलाल ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उनको पार्टी ज्वाइन कराया है। राज्य के यह छठें बीजेपी विधायक हैं जिन्होंने भगवा खेमा को छोड़कर टीएमसी ज्वाइन किया है। अलीपुरद्वार की पांच विधानसभा सीटों में सभी सीटों पर बीते चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी।

बीजेपी अब 77 से 69 सीटों पर पहुंची

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 294 सीटों में 77 सीटों को पिछले विधानसभा चुनाव में जीता था। राज्य में बीजेपी के दो सांसद भी विधानसभा चुनाव जीते थे। लेकिन ममता बनर्जी को तीसरी बार बहुमत मिलने के बाद बीजेपी सांसदों ने विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया। यहां हुए उप चुनाव में टीएमसी ने जीत हासिल कर ली। इसके अलावा छह बीजेपी विधायक पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इस तरह बीजेपी की संख्या 77 से खिसक कर 69 पर पहुंच गई है।

टीएमसी ने फेसबुक पेज से दी जानकारी...

तृणमूल कांग्रेस के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर बीजेपी विधायक के शामिल होने की जानकारी दी है। टीएमसी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, 'बीजेपी की जनविरोधी नीतियों और नफरत से भरे एजेंडे को खारिज करते हुए अलीपुरद्वार के विधायक सुमन कांजीलाल आज हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में एआईटीसी परिवार में शामिल हुए। पश्चिम बंगाल के एक और भाजपा विधायक को इस सच्चाई का एहसास हो गया कि भाजपा का लोगों की सेवा करने का कोई इरादा नहीं है!'

पत्रकारिता छोड़ राजनीति में रखा था कदम

सुमन कांजीलाल पेशे से पत्रकार रहे हैं। सुमन ने 2020 में पत्रकारिता को छोड़ राजनीति में कदम रखा था। बीजेपी ने पहले अलीपुरद्वार सीट के लिए अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी के नाम का ऐलान किया था। लेकिन बाद में सुमन कांजीलाल को उम्मीदवार बनाया। अशोक लाहिड़ी को बालुरघाट सीट से चुनाव लड़ाया गया। सुमन इस अलीपुरद्वार सीट को जीत गए थे।

बीजेपी के कई विधायक शामिल हो चुके हैं टीएमसी में...

2021 के विधानसभा चुनावों के बाद कृष्णानगर उत्तर भाजपा विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। मुकुल रॉय के बाद कालियागंज विधायक सौमेन राय, रायगंज विधायक कृष्णा कल्याणी, बगदाह विधायक विश्वजीत दास और बिष्णुपुर विधायक तन्मय घोष तृणमूल में शामिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली दंगों में शरजील इमाम की जमानत पर सुनवाई सोमवार को, जामिया केस में बरी करते हुए कोर्ट ने कहा-पुलिस ने बनाया बलि का बकरा

72 साल बाद भी एक तिहाई वोटर्स की पहुंच से दूर हैं पोलिंग बूथ: क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में पहुंच पाएंगे ये ‘लापता वोटर्स’

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?