BJP सांसद Arjun Singh के घर पर फिर फेंका गया Bomb, 8 सितंबर के बमकांड की जांच कर रही NIA

बैरकपुर लोकसभा सीट से सांसद अर्जुन सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। सिंह तृणमूल कांग्रेस के सिंबल पर 4 बार विधायक भी रह चुके थे। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2021 10:49 AM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (BJP) के सांसद (MP) अर्जुन सिंह (Arjun Singh) के घर पर फिर बम फेंका गया है। 8 सितंबर को भी सांसद के घर पर बम फेंका गया था। तब गवर्नर (Governor) ने सुबह-सवेरे ट्वीट (tweet) कर इस घटना की जानकारी दी थी। हालांकि, 8 सितंबर वाली वारदात की जांच एनआईए (NIA) को सौंप दी गई है। 
उधर, इस बमकांड का ठीकरा बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने टीएमसी पर फोड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि टीएमसी के पाले हुए गुंडों ने यह काम किया है। 
जबकि, टीएमसी ने सांसद के आरोप को खारिज कर दिया है। टीएमसी का कहना है कि बीजेपी सांसद सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयानबाजी कर रहे हैं। 

क्या कहा सांसद अर्जुन सिंह ने?

Latest Videos

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि मेरे उत्तर 24 परगना स्थित घर पर एक बार फिर से बम फेंके गए हैं। सांसद ने कहा, 'यह मेरे घर पर आज हुआ दूसरा बम अटैक है। पश्चिम बंगाल की सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी को चुनौती दे रही है। यहां भय का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।' सांसद ने मांग की है कि एनआईए को इस बात की जांच करनी चाहिए कि आखिर ऐसे विस्फोट कराने की साजिश कहां से रची गई थी। 

 

TMC छोड़कर भाजपा में आए थे

बैरकपुर लोकसभा सीट से सांसद अर्जुन सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। सिंह तृणमूल कांग्रेस के सिंबल पर 4 बार विधायक भी रह चुके थे। नारदा स्टिंग घोटाले में TMC के नेताओं पर चल रही CBI जांच के बीच मई में पश्चिम बंगाल की CID ने सांसद के खिलाफ जांच शुरू करते हुए नोटिस भेजा था। इससे पहले 2020 में पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के भाटपुरा स्थित उनके आवास पर raid किया था। यह मामला एक स्थानीय सहकारी बैंक से संबंधित गड़बड़ियों से जुड़ा है। अर्जुन सिंह 2018 में सहकारी बैंक के अध्यक्ष थे। 

विधानसभा चुनाव के दौरान भी फेंके गए थे बम

इससे पहले  West Bengal विधानसभा चुनाव के दौरान मार्च में भी सांसद के घर पर सिलसिलेवार कई बम फेंके गए थे। तब इन धमाकों में 3 लोग घायल हुए थे। इनमें एक बच्चा, एक युवक और एक बुजुर्ग महिला शामिल थी। तब सांसद ने आरोप लगाया था कि बदमाशों ने अलग-अलग जगहों पर 15 बम फेंके थे।

यह भी पढ़ें: 

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: गैलेंट्री अवार्ड और विशिष्टता अवार्ड वाले सैनिकों के मंथली अलाउंस में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान

Russia के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने खुद को किया आईसोलेट, इनर सर्किल में कोविड-19 पॉजिटिव केस मिले

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, ग्रेनेड से हुए हमले में तीन सिविलियन घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
हरियाणा चुनाव 2024: 10 सबसे अमीर उम्मीदवार, जाने कौन है सबसे आगे
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर