ममता बनर्जी का ऐलान: 3 न्यूज़ चैनलों का बहिष्कार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को एबीपी आनंद, रिपब्लिक टीवी और टीवी9 न्यूज चैनलों के बहिष्कार का ऐलान किया। टीएमसी का कहना है कि ये चैनल प्रोपगेंडा और बंगाल विरोधी एजेंडा चला रहे हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 1, 2024 6:12 PM IST / Updated: Sep 01 2024, 11:56 PM IST

Mamata Banerjee boycott many news channel: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी एबीपी आनंद, रिपब्लिक टीवी और टीवी9 न्यूज चैनलों का बॉयकाट करेगी। अब टीएमसी का कोई भी प्रवक्ता इन चैनलों के डिबेट में शामिल नहीं होगा। ममता बनर्जी ने कहा कि यह निर्णय इन न्यूज चैनलों पर प्रोपगेंडा आधारित एंटी-बंगाल एजेंडा चलाने वाले के खिलाफ लिया गया है। टीएमसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर प्रेस रिलीज भी जारी किया है।

 

Latest Videos

 

ममता बनर्जी ने यह फैसला, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में राज्य सरकार पर निशाना साधे जाने पर लिया है। 9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी। कोलकाता पुलिस ने हत्या और रेप के आरोप में सिविल वालंटियर संजय राय को अरेस्ट किया था। वारदात स्थल पर ही संजय राय का ब्लूट्रूथ वाला ईयरफोन मिला था। हालांकि, कलकत्ता हाईकोर्ट ने पुलिस की जांच को धीमा मानते हुए सीबीआई को केस ट्रांसफर कर दिया था। सीबीआई अब मामले की जांच कर रही है।

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप केस देश भर में बना मुद्दा

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप केस का मामला इन दिनों देश में मुद्दा बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार ही राज्य सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। हालांकि, टीएमसी लगातार सीबीआई जांच पर सवाल करते हुए यह कह रही है कि पुलिस की गिरफ्तारी के आगे अभी तक सीबीआई कोई खुलासा नहीं कर सकी। केवल सरकार को बदनाम करने के लिए वह बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है।

टीएमसी ने कहा-बीजेपी अपना प्रोपगेंडा फैला रही

टीएमसी ने कहा कि बीजेपी मीडिया को मैनेज किए हुए है और सीबीआई का भी इस्तेमाल कर रही है। भाजपा राज्य भर में अराजकता को फैलाने में लगी हुई है। मीडिया हाउस अपने दिल्ली के आका के इशारे पर यह प्रोपगेंडा फैला रहे।

टीएमसी ने कहा कि पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि उसका कोई भी प्रवक्ता एबीपी आनंद, रिपब्लिक टीवी, टीवी9 के डिबेट में नहीं जाएगा। यह लोग प्रोपगेंडा आधारित एंटी-बंगाल एजेंडा चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

शिवाजी महाराज पर विवाद: महाराष्ट्र में राजनैतिक घमासान, 10 प्वाइंट्स में समझें

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल