जरूरत पड़ी तो फांसी पर लटका देंगे...ममता बनर्जी ने क्यों दिया इतना बड़ा बयान

Published : Aug 10, 2024, 06:42 PM IST
जरूरत पड़ी तो फांसी पर लटका देंगे...ममता बनर्जी ने क्यों दिया इतना बड़ा बयान

सार

कोलकाता के आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पी.जी. ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कोलकाता: कोलकाता के आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पी.जी. ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ममता ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। उन्होंने मामले की तेज़ी से जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी। 

उन्होंने इस घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। ममता ने कहा कि वह मृतका के परिवार से बात कर चुकी हैं और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार के साथ-साथ अस्पताल अधीक्षक की भी ज़िम्मेदारी बनती है। अगर कहीं भी लापरवाही बरती गई है तो उसकी भी जाँच की जाएगी। ममता ने यह भी कहा कि अगर सरकार की जांच पर भरोसा नहीं है तो दूसरी एजेंसियों से जांच कराने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने पूरी तरह से निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

गुरुवार रात को ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार सुबह बलात्कार के बाद हत्या की हालत में मिला था। मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मेडिकल कॉलेज के बाहर का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की हरकतें संदिग्ध हैं और वह मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग विभागों में घूमता हुआ देखा गया था। 

ट्रेनी डॉक्टर का शव चेस्ट मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में मिला था। उसके गुप्तांगों से खून बह रहा था और शरीर पर चोटों के निशान थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया था। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर की आंखों, चेहरे, पेट, गर्दन, दोनों पैरों और दाहिने हाथ पर गंभीर चोटें आई थीं। उसकी गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि हत्या सुबह 3 से 6 बजे के बीच हुई होगी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ajit Pawar Plane Crash: कौन थे पायलट, को-पायलट, क्रू मेंबर और PSO? किसने बोला...Oh Shit?
Ajit Pawar Plane Crash: महज 45 मिनट में क्रैश हुआ विमान 2 टुकड़ों में बंटा, देखें 15 भयावह तस्वीरें