कौन है भारत के मशहूर भरतनाट्यम डांसर, जिनकी अमेरिका में हुई गोली मारकर हत्या

Published : Mar 02, 2024, 12:51 PM ISTUpdated : Mar 02, 2024, 01:49 PM IST
Amarnath Ghosh

सार

भारत के पश्चिम बंगाल के भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डासंर अमरनाथ घोष की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी है। इस मामले में उनकी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भारतीय दूतावास से जांच कराने की मांग की है।  

दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिका के मिसौरी प्रांत में भारतीय डांसर अमरनाथ घोष की हत्या कर दी गई है। वे 27 फरवरी को सेंट लुइस अकादमी के आसपास टहल रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने आकर उन्हें एक साथ कई गोलियां मारी, जिससे उनकी मौत हो गई है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने 1 मार्च को इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिका में ​भारतीय दूतावास से इस मामले की जांच की मांग की है।

अकेले थे अमरनाथ घोष

आपको बतादें कि अमरनाथ घोष अपने परिवार में अकेले थे। उनकी मां की तीन साल पहले मौत हो गई थी। जबकि पिता का साथ बचपन में ही छूट गया था। उनके शव ही पहचान अमरनाथ घोष के दोस्तों ने की है।

 

 

अमेरिका में कर रहे थे पढ़ाई

आपको बतादें कि अमरनाथ घोष अमेरिका के मिसौरी प्रांत में स्थित सेंट लुइस में रहकर वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से नृत्य में मास्टर आफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे थे। वे मंगलवार शाम को घूम रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी। हैरानी की बात तो यह है कि उन्हें एक बार नहीं कई बार गोली मारी गई थी। जिससे पता चल रहा है कि हमलावर उन्हें जान से मारने की नियत से ही आए थे। उनके शरीर से बहुत सारा खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई।

भारतीय कलाकारों पर हो रहे लगातार हमले

अमेरिका में भारतीय गायक और कालाकारों की हत्याओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही अमे​रिका में गुरुद्वारे के बाहर एक सिख भारतीय संगीत कलाकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये मामला इसी साल 23 फरवरी का है। इस घटना के कुछ ही दिन बाद फिर भरतनाट्यम कलाकार की हत्या हो गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्यों एक के बाद एक भारतीय गायक कलाकारों की अमेरिका में हत्या हो रही है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट