पश्चिम बंगाल रेल हादसे से जुड़ी अब तक की बड़ी जानकारी, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, मरने वालों की संख्या में इजाफा, जानें क्या है ताजा हालात

देश आज सोमवार (17 जून) को हुए एक बड़े ट्रेन हादसे से दहल उठा। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) में हुए दो ट्रनों की टक्कर ने कई निर्दोष लोगों को मौत की गोद में सुला दिया।

Kanchanjunga Express Train Accident: देश आज सोमवार (17 जून) को हुए एक बड़े ट्रेन हादसे से दहल उठा। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) में हुए दो ट्रनों की टक्कर ने कई निर्दोष लोगों को मौत की गोद में सुला दिया। ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 लोग घायल हो चुके हैं।

 रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन संख्या 13174 अगरतला से सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express) को पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने धक्का मार दिया, जिसकी वजह से ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतर गए। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक कोच पूरी तरह से हवा में खड़ी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया था। हालांकि, अब रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है।

Latest Videos

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कई रूट हुए डायवर्ट

पश्चिम बंगाल कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव करते हुए उन्हें डायवर्ट कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने 18 ट्रेन को डायवर्ट किया है।

  1. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी वीकली एक्सप्रेस
  2. 06105 नागरकोविल जंक्शन.- डिब्रूगढ़ स्पेशल
  3. 20503 डिब्रूगढ़ृ- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  4. 12377 सियालदाह- नई अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस
  5. 01666 अगरतला- रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन
  6. 20506 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस.
  7. 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
  8. 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
  9. 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस
  10. 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस
  11. 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस
  12. 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस
  13. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  14. 15962 डिब्रूगढ़- हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस
  15. 15930 न्यू तिनसुकिया- तांबरम एक्सप्रेस
  16. 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस
  17. 22504 डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी एक्सप्रेस
  18. 13148 बामनहाट- सियालदह उत्तर बंग एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने ट्रेन दुर्घटना पर जताया दुख, PMNRF फंड से पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा, जबकि रेलवे देगा 10 लाख

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल