
Kanchanjunga Express Train Accident: देश आज सोमवार (17 जून) को हुए एक बड़े ट्रेन हादसे से दहल उठा। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) में हुए दो ट्रनों की टक्कर ने कई निर्दोष लोगों को मौत की गोद में सुला दिया। ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 लोग घायल हो चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन संख्या 13174 अगरतला से सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express) को पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने धक्का मार दिया, जिसकी वजह से ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतर गए। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक कोच पूरी तरह से हवा में खड़ी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया था। हालांकि, अब रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है।
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कई रूट हुए डायवर्ट
पश्चिम बंगाल कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव करते हुए उन्हें डायवर्ट कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने 18 ट्रेन को डायवर्ट किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.