EVM पर बयान के चलते राजीव चंद्रशेखर ने एलन मस्क को दिया तीखा जवाब, बोले- क्या टेस्ला कार हो सकती है हैक

एलन मस्क ने कहा है कि EVM को हैक किए जाने का खतरा है। इसे खत्म कर देना चाहिए। इसपर भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने उनसे पूछा है कि क्या हर टेस्ला कार को हैक किया जा सकता है।

 

नई दिल्ली। अरबपति अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया, "हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। इसे मनुष्यों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम है।"

इसके चलते भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने मस्क को तीखा जवाब दिया है और उन्हें "तथ्यात्मक रूप से गलत" कहा है। उन्होंने कहा, "मस्क बोल रहे हैं कि सभी ईवीएम को हैक किया जा सकता है। यह गलत है। यह दावा करना कि दुनिया में कोई सुरक्षित डिजिटल प्रोडक्ट नहीं हो सकता यह कहना है कि हर टेस्ला कार को हैक किया जा सकता है। वह तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।"

Latest Videos

भारतीय ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता

चंद्रशेखर ने कहा, "मस्क अमेरिका में कुछ ईवीएम मुख्य रूप से प्यूर्टो रिको के संबंध में बयान दिया है। हालांकि उन्होंने व्यापक रूप से कहा कि सभी ईवीएम को हैक किया जा सकता है। मैं एलन मस्क जैसे किसी व्यक्ति के साथ बहस करने वाला कोई नहीं हूं। लेकिन उनके बयान को चुनौती दिए बिना नहीं छोड़ा जा सकता था।"

चंद्रशेखर ने पश्चिमी देशों की ईवीएम, खास तौर पर अमेरिका में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम की तुलना में भारतीय ईवीएम के अलग होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मस्क को यह समझ में नहीं आया कि भारतीय ईवीएम क्या है। भारतीय ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता क्योंकि वे बहुत सीमित इंटेलिजेंस उपकरण हैं।

पश्चिमी देशों के ईवीएम से अलग है भारतीय ईवीएम

भाजपा नेता ने कहा, "अमेरिका और पश्चिमी देशों के ईवीएम कनेक्टेड रहते हैं। वे पारंपरिक कंप्यूट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं जो ईवीएम के रूप में इंटरनेट से जुड़े हैं। भारतीय ईवीएम इससे अलग है। भारतीय ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें कोई कनेक्टिविटी नहीं है। यह इंटरनेट से नहीं जुड़ता। अगर वाई-फाई या 5जी या इंटरनेट से कनेक्टिविटी नहीं है तो इसे हैक करने का कोई तरीका नहीं है।"

यह भी पढ़ें- ईवीएम हैकिंग पर प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखर ने कहा: इनका आईक्यू करेंसी में नैनो जीपीएस का दावा करने जैसा

चंद्रशेखर ने कहा, "यदि कोई ऐसा देश है जो ईवीएम को सही ढंग से डिजाइन कर सकता है और दुनिया को दिखा सकता है तो वह भारत है।" बता दें कि इससे पहले मस्क को लेकर चंद्रशेखर ने कहा था कि भारत को उनके लिए ट्यूटोरियल चलाने में खुशी होगी।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने ट्रेन दुर्घटना पर जताया दुख, PMNRF फंड से पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा, जबकि रेलवे देगा 10 लाख

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit