प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखरा ने ईवीएम हैकिंग को लेकर चल रही बहस को कुछ राजनेताओं, पत्रकारों और यूट्यूबर्स का मूर्खतापूर्ण बयान करार दिया है।

EVM Hacking: प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखर ने ईवीएम हैकिंग को लेकर चल रही बहस को कुछ राजनेताओं, पत्रकारों और यूट्यूबर्स का मूर्खतापूर्ण बयान करार दिया है। उन्होंने ईवीएम को अनलॉक करने के लिए ओटीपी वाले बयान को न्यूनतम आईक्यू लेवल वाली परिकल्पना करार दी है। उन्होंने कहा कि ओटीपी बयान वालों का आईक्यू उसी स्तर का है जैसा करेंसी को ट्रैक करने के लिए नैनो जीपीएस चिप्स की बात करने वालों की थी।

शशि शेखर ने क्या कहा?

ईवीएम मुद्दे पर शशि शेखर ने कहा: "ईवीएम को अनलॉक करने के लिए ओटीपी" वाले का आईक्यू उसी स्तर पर है, जैसे "करेंसी को ट्रैक करने के लिए नैनो जीपीएस चिप्स"। ऐसा लगता है कि मूर्खता राजनेताओं से लेकर पत्रकारों और अजीबोगरीब नॉन-रेजीडेंट यूट्यूबर तक सार्वजनिक चर्चा में न्यू नार्मल बात है, जो सामान्य ज्ञान की जगह षड्यंत्र के सिद्धांतों को ऑक्सीजन दे रहे हैं।

Scroll to load tweet…