पश्चिम बंगाल: रात में नेता ने महिला को घसीटकर घर से निकाला, बोला- 'भाजपा जीती तो उठा ले जाऊंगा'

Published : Apr 16, 2024, 05:51 PM ISTUpdated : Apr 16, 2024, 05:53 PM IST
kidnapping

सार

पश्चिम बंगाल के हुगली में एक लोकल भाजपा नेता रात में महिला के घर में घुस गया। वह महिला को घसीटकर बाहर लाया और धमकी दी कि अगर भाजपा की जीत हुई तो उठाकर ले जाऊंगा। 

हुगली। पश्चिम बंगाल के हुगली में एक आदिवासी महिला को एक स्थानीय भाजपा नेता ने अगवा करने की धमकी दी। घटना सोमवार रात की है। रात में महिला अपने घर में दो बच्चों के साथ सो रही थी। तभी भाजपा नेता जबरन घर में घुस गया। उसने महिला की गर्दन पर धारदार हथियार रखा और उसे घसीटते हुए घर से बाहर ले आया। उसने महिला को धमकी दी कि अगर चुनाव में भाजपा की जीत हुई तो उठाकर ले जाऊंगा। घटना जंगीपारा पुलिस स्टेशन के हुसैनपुर गांव के फुरफुरा इलाके की है।

धमकी देने वाले नेता की पहचान स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता शिव शंकर दास के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने महिला को धमकी दी, "अगर बीजेपी जीत गई, तो मैं तुम्हारा अपहरण कर लूंगा।" पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी जब दास उसके घर में घुसा और उसकी गर्दन पर कोई नुकीली चीज रखकर उसका अपहरण करने की कोशिश की। महिला की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग जग गए। आसपास के लोग भी घर से बाहर आने लगे, जिसके बाद दास मौके से फरार हो गया।

टीएमसी ने भाजपा पर लगाया महिला विरोधी होने का आरोप

आदिवासी महिला ने जंगीपारा पुलिस स्टेशन में शिव शंकर दास के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। टीएमसी ने भाजपा पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है। टीएमसी ने एक्स पर पोस्ट किया, "भाजपा किस तरह आदिवासी विरोधी और महिला विरोधी कल्चर लेकर आई है इसका एक और सबूत सामने आया है। हुगली में एक बीजेपी कार्यकर्ता आधी रात को घर में घुस गया और एक आदिवासी महिला की निजता में सेंध लगाई। उसने धमकी दी कि अगर बीजेपी जीतेगी तो वह उसका अपहरण कर लेगा।"

यह भी पढ़ें- यूपी में सिपाहियों ने युवक को किया अगवा, जानवरों की तरह पीटा, काट दिए बाल...

स्थानीय टीएमसी नेता तमाल शोभन चंद्रा ने इस घटना को संदेशखाली हिंसा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा संदेशखाली की घटना के बारे में झूठ फैला रही है। उनकी पार्टी के लोग ये सब काम कर रहे हैं। वे रात के अंधेरे में घरों में घुसते हैं और महिलाओं को खींचते हैं। ऐसे आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए। एक स्थानीय सीपीएम नेता धीमान हाजरा ने दावा किया कि आरोपी महिला के घर में नग्न होकर घुसा था। महिला का घर हमारे पड़ोस में है। मैंने उससे सुना कि एक बदमाश भोजली लेकर घर में घुसा। आरोपी नग्न था। घटना सुनकर मैं हैरान रह गया।

यह भी पढ़ें- अमित शाह के दफ्तर में लगी आग, कई फाइलें जलकर राख, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम