सार

यूपी के लखनऊ में पुलिसवालों की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां दो सिपाहियों चारबाग स्टेशन से एक युवक को उठाकर ले गए और बैरक में ले जाकर उसकी बुरी तरह मारपीट की।  इसके बाद उसके बाल काट दिए…इतने में मन नहीं भरा तो उसे छत से फेंकने की धमकी भी दी।

लखनऊ. पुलिस आम नागिकों की सुरक्षा और उनके न्याय दिलाने के लिए होती है। लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जो मामला सामने आया है उसने पुलिस विभाग और खाकी वर्दी को शर्मसार कर दिया। जहां एक युवक को दो सिपाहियों ने जानवरों की तरह पीटा और उसके बाल काट दिए। इतना ही नहीं उसे छत से फेंककर मारने की धमकी भी दी। युवक की गलती बस इतनी सी थी कि उसका कंधा यूपी पुलिस के सिपाही से टकरा गया था।

युवक को  लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन ले गए बैरक…

दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का है। जहां दो सिपही शनिवार रात को स्टेशन पर खाना खाने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान रास्ते में फैज नाम के एक युवक का कंधा एक सिपाही सिपाही से टकरा गया। इसके बाद विवाद हो गया और पुलिसवाले युवक को उठाकर ले गए। फैज को अगवा कर महानगर स्थित 35वीं वाहिनी PAC की बैरक में ले गए। यहां ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की, इसके बाद उसके बाल काट दिए।

लखनऊ पुलिस ने आरोपी सिपाहियों को किया गिरफ्तार

पीड़ित फैज किसी तरह सिपाहियों के चंगुल से छूटकर आया और उसने महानगर थाने में दोनों सिपाहियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले में सिपाही विशाल चौहान और विशांत राणा समेत 10-15 अन्य सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं एफआईआर होने के बाद मुख्य आरोपी सिपाही गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन भी कर दिया है। हालांकि पीड़ित युवक का कहना है पुलिस वाले सिपाहियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उनपर किडनैप जैसी संगीन धारा नहीं लगाई गई हैं।