अमित शाह के दफ्तर में लगी आग, कई फाइलें जलकर राख, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालय में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। इस दौरान सात दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन दफ्तर में रखा कंप्यूटर और कई सारे डॉक्यूमेंट्स और फाइलें जलकर राख हो गईं। 

Yatish Srivastava | Published : Apr 16, 2024 10:49 AM IST / Updated: Apr 16 2024, 04:20 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दलों के नेता इस समय व्यस्त हैं। इस व्यस्तता के बीच अब  केंद्रीय गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में आग लगने की घटना सामने आई है। आग मंगलवार सुबह लगी थी। इस दौरान सूचना पर 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया गया। इस दौरान दफ्तर में रखा कंप्यूटर और कई सारे डॉक्यूमेंट्स भी जलकर राख हो गए। अमित शाह को भी मामले की जानकारी दी गई है। 

आग लगने की सूचना पर कई आला अफसर भी पहुंचे
गृह मंत्रालय में द्वितीय तल में आग लगने की घटना के बाद अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों और गार्ड की सूचना पर मौके पर पुलिस और दमकल की टीम भी पहुंची। दफ्तर से गार्ड ने कुछ डॉक्यूमेंट्स निकालने की कोशिश की लेकिन काला धुंआ फैलने से वह भी अंदर न जा सका। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Latest Videos

पढ़ें कोटा की कोचिंग हॉस्टल में लगी भीषण आग: तीसरे फ्लोर पर गहरी नींद में सो रहे 70 बच्चे...

जेरोक्स मशीन, कंप्यूटर और कुछ डॉक्यूमेंट्स जले
होम मिनिस्ट्री ऑफिस में आग लगने की घटना पूरे इलाके में तेजी से फैल गई। हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। फिर भी कार्यालय में रखा कंप्यूटर, जेरोक्स मशीन और कुछ डॉक्यूमेंट्स जल कर नष्ट हो गए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल चुनावी दौरे में व्यस्त हैं। हांलाकि आग लगने की घटना के बारे में उनको जानकारी दी गई है।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
मंगलवार को होम मिनिस्ट्री ऑफिस में आग कैसे लगी फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। हांलाकि स्टाफ का मानना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी। आग बुझाने के बाद काफी देर तक गृह मंत्रालय कर्मचारी दफ्तर की सफाई में जुटे रहे।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी