तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख के खिलाफ ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। वह फरार है। शुक्रवार को शाहजहां के घर छापेमारी करने जा रही ईडी की टीम पर हमला किया गया था।
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। शुक्रवार को शाहजहां के घर पर छामेपारी करने जा रही ईडी (Enforcement Directorate) की टीम पर हमला किया गया था। शाहजहां शेख फरार है। उसके खिलाफ राशन घोटाला केस में ईडी की जांच चल रही है।
ईडी की टीम शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में स्थित शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने जा रही थी। रास्ते में ही भीड़ ने ईडी की टीम को रोका और हमला कर दिया। इस दौरान कई अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ईडी ने बताया है कि करीब एक हजार लोगों की भीड़ ने उसके अधिकारियों पर हमला किया था। भीड़ अधिकारियों की जान लेने पर उतारू थी।
भीड़ ने ईडी के अधिकारियों से छीन लिया था मोबाइल फोन
शाहजहां शेख के समर्थकों ने ईडी के अधिकारियों को रोका था और उनपर हमला कर दिया था। शाहजहां राशन वितरण घोटाला में आरोपी है। ईडी के अधिकारी उनके घर पर छापेमारी करने जा रहे थे। ईडी ने बयान जारी कर बताया है कि भीड़ ने उनके अधिकारियों को घेर लिया था। उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैश और अन्य दस्तावेज छीन लिए गए थे।
यह भी पढ़ें- बंगाल में ED टीम पर हमला: जांच एजेंसी ने कहा-'हत्या के इरादे से 800 की भीड़ ने किया था हमला'
ईडी शाहजहां शेख की तलाश कर रही है। उसके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस को सभी एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ शेयर किया गया है ताकि वह विमान से भाग नहीं सके। शाहजहां को विदेश जाने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस को बीएसएफ (Border Security Force) के साथ भी शेयर किया गया है। ईडी की शिकायत के आधार पर शाहजहां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- TMC नेता की जांच को पहुंची ED टीम पर भीड़ ने किया हमला, BJP के सुर में बोले अधीर रंजन चौधरी