पश्चिम बंगाल: साधुओं के साथ मारपीट, कपड़े उतारे, BJP ने कहा- पालघर जैसी घटना कराना चाहती है ममता सरकार, देखें वीडियो

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में साधुओं के साथ भीड़ ने मारपीट की। साधुओं के कपड़े उतार दिए गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में साधुओं के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें भीड़ को साधुओं के साथ मारपीट करते और उनके कपड़े उतारते देखा जा सकता है। भीड़ में शामिल लोगों ने साधुओं को बाल पकड़कर घसीटा।

भाजपा ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर हमला बोला है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि सरकार साधुओं के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपियों को बचाया जा रहा है।

Latest Videos

ममता बनर्जी ने चुप्पी शर्मनाक

भाजपा ने कहा कि साधुओं के साथ मारपीट पर सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। सीएम ममता बनर्जी ने चुप्पी साध रखी है। यह शर्मनाक है। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने साधुओं के साथ मारपीट का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। इसपर पश्चिम बंगाल भाजपा ने कहा, "ममता बनर्जी को अपनी बहरी चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए। क्या ये हिंदू साधु आपकी चिंता के योग्य नहीं हैं? यह अत्याचार जवाबदेही की मांग करता है।"

 

 

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: चंपारण से 1st रैली का शंखनाद करेंगे PM मोदी, झारखंड में अगली जनसभा

अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, "पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा। ममता बनर्जी के शासन में शाहजहां शेख जैसे आतंकवादी को सरकारी संरक्षण मिलता है और साधुओं के साथ मारपीट की जा रही है। ममता सरकार बंगाल में पालघर जैसी घटना कराना चाहती है।" बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ 2020 में साधुओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy: अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा चौथा समन, 18 जनवरी को किया गया तलब

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh