भवानीपुर by election: ममता बनर्जी के नामांकन भरने के साथ चुनावी युद्ध का श्रीगणेश, नारे लगे-'खेला होबे'

पश्चिम बंगाल की Bhawanipur विधानसभा सीट के लिए 30 सितंबर को होने जा रहे by-elections के लिए ममता बनर्जी ने आज अपना नामांकन भर दिया।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. भवानीपुर विधानसभा उप चुनाव (Bhawanipur assembly by-election)  के जरिये अपनी कुर्सी बचाने उतरीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। गुरुवार को उन्होंने अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश किया था। इस सीट से कांग्रेस अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं  करेगी, जबकि भाजपा से प्रियंका टिबरेवाल प्रत्याशी बनाई गई हैं। चुनाव आयोग ने भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने का ऐलान किया था। रिजल्ट 3 अक्टूबर को आएगा। इस सीट के अलावा बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और ओडिशा की पीपली सीट पर भी चुनाव होना है। 
ममता बनर्जी के नामांकन भरने के बाद कार्यकर्ताओं ने खेला होबे के नारे लगाए। बता दें कि विधानसभ चुनाव के दौरान TMC ने यही नारा दिया था।

pic.twitter.com/CArB1mmEx4

Latest Videos

अर्जुन सिंह को बनाया भाजपा ने प्रभारी
पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन सिंह को सीएम ममता बनर्जी द्वारा लड़े जा रहे भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव का पार्टी प्रभारी बनाया गया है। सांसद सौमित्र खान और ज्योतिर्मय सिंह महतो उनकी सहायता करेंगे। भाजपा के 8 विधायकों को निर्वाचन क्षेत्र के 8 वार्डों का प्रभार दिया गया है।

pic.twitter.com/ptPWvrJSYP

corona संक्रमण के मद्देनजर जुलूसों पर प्रतिबंध
नामांकन से लेकर चुनाव तक हर तरह के राजनीति जुलूसों और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई गई है। कोरोना के चलते यह सख्ती बरती जा रही है। प्रचार के लिए बाहरी जगहों पर भी सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही रह सकेंगे। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के लिए अधिकतम 20 स्टार प्रचारक हो सकेंगे। 

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी की माता वैष्णो देवी यात्रा: BJP की तंज पर कांग्रेस बोली-मोदीजी साथ जाएं, राहुल हाथ पकड़ ले जाएंगे

नंदीग्राम से हारी थीं चुनाव
तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को ममता बनर्जी को आधिकारिक रूप से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। चुनाव आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की घोषणा की थी। जिसके साथ दक्षिण कोलकाता की इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। बनर्जी 2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार गयी थीं।

यह भी पढ़ें-केरल के बिशप का दावा: राज्य की ईसाई व हिंदू लड़कियों को लव जेहाद से अफगानिस्तान में आतंकी शिविरों में भेजा गया

5 नवंबर तक विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी
ममता को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी। बनर्जी को पांच नवंबर तक राज्य विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी होगी। भवानीपुर के अलावा 30 सितंबर को शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होगी। शमशेरगंज सीट से अमिरुल इस्लाम और जंगीपुर विधानसभा सीट से जाकिर हुसैन को कैंडिडेट्स बनाया गया है।  

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी और बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस, DHFL के करोड़ों के लोन का हो गया है NPA

विधायक ने ममता के लिए दिया था इस्तीफा
वरिष्ठ पार्टी नेता सोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर से तृणमूल कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा दिया है ताकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उपचुनाव लड़कर राज्य विधानसभा की सदस्य बनने का रास्ता साफ हो। चट्टोपाध्याय ने इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और अभिनेता रुद्रनील घोष को करीब 28,000 वोटों से हराया था। ममता बनर्जी विधानसभा में भवानीपुर सीट से जीतकर पहुंचती रही हैं। इस बार इस सीट पर टीएमसी के नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने जीत हासिल की थी। ममता बनर्जी 2011 से इस सीट पर दो बार विधायक बन चुकी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता