पश्चिम बंगाल : बम विस्फोट में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत, 5 घायल, कैसे हुआ ये हादसा

Published : Mar 07, 2021, 10:13 AM IST
पश्चिम बंगाल : बम विस्फोट में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत, 5 घायल, कैसे हुआ ये हादसा

सार

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में बम विस्फोट में 1 शख्स की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं। मृतक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।

नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में बम विस्फोट में 1 शख्स की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं। मृतक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हो जाने से यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक, दक्षिण 24 परगना के गोसाबा में शुक्रावार रात को कुछ लोग क्रूड बम बना रहे थे। इस दौरान बम फट गया। घायल 5 लोगों में से 2 को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 

क्या कहा घायल ने
इस हादसे में घायल एक शख्स ने कहा कि वे लोग शुक्रवार की शाम घर पर खाना खा रहे थे, तभी एक गिरोह के लोगों ने उन पर बम से हमाव कर दिया। घायल व्यक्ति ने खुद को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बतलाया। 

पुलि्स ने बम बनाने की बात कही
इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये लोग क्रूड बम बना रहे थे। इसी दौरान बम फट गया। इसमें एक शख्स की मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों का दक्षिण 24 परगना के कैनिंग सब-डिविजनल अल्पपताल में इलाज चल रहा है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली