WB Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू, पोलिंग बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती

Published : Jul 08, 2023, 05:54 AM ISTUpdated : Jul 08, 2023, 07:04 AM IST
wb election

सार

WB Panchayat Chunav: पश्विम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 73 हजार से अधिक सीटों पर तीन स्तर पर पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।

नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल में शनिवार को 73 हजार से अधिक सीटों पर तीन स्तर पर पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य में केंद्रीय बल के करीब 83 हजार जवानों की मतदान केंद्रों पर तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही 19 स्टेट्स की सशस्त्र पुलिस बल भी पंचायत चुनाव के मद्देनजर बंगाल में तैनात किया गया है। 

मतदान कर्मी पोलिंग बूथों पर तैनात
शुक्रवार रात को ही मतदान कर्मी सभी जिलों में पोलिंग बूथ पर पहुंच चुके हैं। कुछ जिले में केंद्रीय बल अभी नहीं पहुंचे हैं जिससे हिंसा भड़कने या अशांति को लेकर मतदान कर्मियों में थोड़ा भय का माहौल है। राज्य चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर की सिक्योरिटी की गारंटी ली है।

ये भी पढ़ें. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, बंगाल सरकार से पूछा- केंद्रीय बलों की तैनाती में दिक्कत क्या है?

5.67 करोड़ मतदाता करेंगे वोट 
प्रदेश की 22 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63229 ग्राम पंचायतों की सीटों के लिए मतदान हो रहा है। करीब 5.67 करोड़ मतदाता आज वोट डालेंगे। पश्चिम बंगाल हिंसा में अब तक 20 की जान जा चुकी है। इस बार राज्यपाल खुद जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुन रहे हैं। पंचायत चुनाव के लिए लगभग 65,000 केंद्रीय बलों और 70,000 राज्य पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: केंद्रीय बलों की तैनाती पर कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार

साल 2013 के पंचायत चुनाव में टीएमसी ने 85 प्रतिशत से अधिक सीटों पर जीत हासिल की थी। 2018 के चुनावों में टीएमसी ने 90 प्रतिशत और सभी 22 जिला परिषद की सीटों पर कब्जा जमाया था, लेकिन चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

PM मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं और MY-भारत वॉलंटियर्स से क्या की खास अपील? पढ़ें पत्र
मनाली में बर्फीली आपदा: होटल 100% फुल, 685 सड़कें बंद, शून्य से नीचे तापमान में फंसे टूरिस्ट, Video