संदेशखाली जा रही फैक्ट फाइंडिंग टीम अरेस्ट, पुलिस बोली-रोकने के बावजूद बैरिकेड्स तोड़ आगे जा रहे लोग

पुलिस ने बताया कि प्रशासन और पुलिस टीम ने उन लोगों को संवेदनशीलता को देखते हुए आगे न जाने का अनुरोध किया लेकिन वह लोग बैरिकेड्स तोड़कर आगे जाने की कोशिश कर रहे थे।

Sandeshkhali row: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली देशभर में सुर्खियों में छाया हुआ है। रविवार को संदेशखाली जा रही फैक्ट फाइंडिंग टीम को पुलिस ने रोक दिया। टीम के सभी छह सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस हेडक्वाटर्स लाया। हालांकि, दोपहर में पीएचक्यू से रिहा कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रशासन और पुलिस टीम ने उन लोगों को संवेदनशीलता को देखते हुए आगे न जाने का अनुरोध किया लेकिन वह लोग बैरिकेड्स तोड़कर आगे जाने की कोशिश कर रहे थे। शांति भंग की आशंका में अरेस्ट कर लिया गया था। उधर, फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्यों ने कहा कि वह लोग बैठे थे लेकिन पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। टीम ने गवर्नर से मिलने और गृह मंत्रालय से बात करने की बात कही है।

Latest Videos

उधर, साउथ 24 परगना के भांगर डिवीजन के डिप्टी कमीश्नर ने बताया कि प्रशासन व पुलिस द्वारा टीम के लोगों से रिक्वेस्ट किया गया कि आप यहां से आगे मत बढ़िए। लेकिन वे पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर आगे जाने की कोशिश करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख हमें उनको अरेस्ट करना पड़ा। अगर शांति भंग की कोशिश की जाती है तो पुलिस को गिरफ्तारी का अधिकार है।

कौन-कौन था फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी में?

फैक्ट फाइंडिंग टीम में पटना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी, ओपी व्यास, चारुवली खन्ना, भावना बजाज, राजपाल सिंह और संजीव नायक शामिल हैं।

नुसरत जहां ने की शांति की अपील

उधर, टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने संदेशखाली के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस जांच में सहयोग की अपील की है। नुसरत जहां ने बीजेपी को भी इस मामले की राजनीतिकरण को बंद करने की अपील की है। नुसरत जहां, बशीरहाट की सांसद हैं। उनके संसदीय क्षेत्र में ही संदेशखाली आता है। सांसद ने संदेशखाली नहीं आने संबंधी मीडिया रिपोर्ट्स पर भी अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ममता सरकार स्थितियों को देख रही है, कानून अपना काम कर रहा है। पढ़िए क्या-क्या कहा सांसद ने…

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय