शिक्षक भर्ती घोटाला का डायरी खोलेगी राज! पार्थ चटर्जी और अर्पिता का कनेक्शन भी आया सामने?

बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को स्कूल नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जब वह शिक्षा मंत्री थे तब उन पर सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षकों और कर्मचारियों की कथित रूप से अवैध नियुक्तियों में भूमिका का आरोप लगा है। 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 26, 2022 11:00 AM IST / Updated: Jul 26 2022, 04:39 PM IST

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने खास मंत्री से मुंह मोड़ लिया है, दूसरी ओर ईडी को शिक्षक भर्ती घोटाले (WB Jobs Scam) में लगातार पुख्ता सबूत हासिल हो रहे हैं। ईडी सूत्रों की मानें तो भर्ती घोटाले से जुड़ी एक महत्वपूर्ण डायरी हाथ लगी है। इस डायरी के एक दर्जन से अधिक पन्नों में अवैध लेन देन का कच्चा-चिट्ठा है। जानकार बताते हैं कि डायरी के माध्यम से ईडी अभी कई और अहम लोगों तक पहुंच सकती है। डायरी मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में और भूचाल आने की आशंका जताई जा रही है। 

क्या है डायरी में जिससे सत्ता के गलियारे में फुसफुसाहट?

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स में ED के हवाले से कहा गया है कि जांच अधिकारियों को एक डायरी मिली है जो शिक्षक घोटाले से जुड़ी कई अहम कड़ियों को जोड़ रही है। 40 पन्नों की इस डायरी में शिक्षक घोटाले से जुड़ी एंट्रीज हैं। ईडी के अनुसार 40 पन्नों में अकेले 16 पन्नों पर तो पैसों की लेन देन का ही जिक्र है। 

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को डायरी के अलावा एक लिफाफा भी मिला है। हायर एजुकेशन से जुड़े इस लिफाफा में पांच लाख रुपये कैश रखा गया था। कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स मिले हैं जिसमें दो कंपनियों में रकम ट्रांसफर के सबूत हैं। ED का मानना है कि इन्हीं कंपनियों के जरिए घोटाले की रकम ट्रांसफर की गई है। जांचकर्ताओं को ग्रुप D स्टाफ के एडमिट कार्ड भी मिले हैं।

ईडी रिमांड पर भेजे गए मंत्री पार्थ चटर्जी व सहयोगी अर्पिता मुखर्जी

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। इन दोनों को शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले आज सोमवार को पार्थ चटर्जी को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए शहर के एसएसकेएम अस्पताल से कोलकाता हवाई अड्डे पर ले जाया गया। भुवनेश्वर एम्स में उनकी जांच कराई गई। एम्स ने कहा कि मंत्री को पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं हैं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...

शनिवार को अरेस्ट किया गया था मंत्री को

बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को स्कूल नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जब वह शिक्षा मंत्री थे तब उन पर सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षकों और कर्मचारियों की कथित रूप से अवैध नियुक्तियों में भूमिका का आरोप लगा है। ईडी ने 22 जुलाई को सरकारी प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल धन के लेन-देन की जांच के तहत बंगाल में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे थे। मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकाने से ईडी ने 20 करोड़ से अधिक रुपये बरामद किए थे। इसके अलावा उनके घर से 20 मोबाइल फोन और 50 लाख रुपए की ज्वैलरी भी बरामद हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

यह भी पढ़ें:

अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की रिमांड, स्पेशल कोर्ट में ईडी सोमवार को करेगी पेश

गोवा में कथित अवैध बार मामला: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के तीन नेताओं को भेजी लीगल नोटिस, श्रीनिवास ने खोली पोल

भांग खाने वाला नहीं करता rape-मर्डर या डकैती! BJP MLA का दावा, बोले-सरकार दे भांग को बढ़ावा

द्रौपदी मुर्मु को यहां मिला महज 1 वोट, यशवंत सिन्हा की 3 राज्यों में नहीं हुई बोहनी, देखिए लिस्ट कहां-कौन भारी

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts