ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, मंत्री पार्थ चटर्जी के बाद TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य को ED का समन

ईडी ने मंगलवार को शिक्षक भर्ती घोटाला के सिलसिले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ की है। बीते शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक लोगों के ठिकानों पर रेड किया था। 

नई दिल्ली। ईडी (ED) ने पश्चिम बंगाल के स्कूल नौकरी घोटाले (School Teachers recruitment Scam) में आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने मंगलवार को टीएमसी के एक और विधायक को समन भेजा है। ईडी ने बीते शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक लोगों के ठिकानों पर रेड किया था। इस रेड में मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के घर से 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद हुआ था। मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार हो चुके हैं और 3 अगस्त तक कोर्ट ने उनको ईडी की कस्टडी में भेज दिया है।

मंत्री और उनकी सहयोगी से पूछताछ के बाद समन

Latest Videos

ईडी ने मंगलवार को शिक्षक भर्ती घोटाला के सिलसिले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ की है। इस पूछताछ के बाद ईडी ने टीएमसी विधायक और पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को भी समन जारी किया। पार्थ चटर्जी को एम्स भुवनेश्वर में मेडिकल चेकअप के बाद मंगलवार की सुबह 6.30 बजे वापस कोलकाता लाया गया था। यहां से उन्हें सीधे सीजीओ परिसर में ईडी कार्यालय ले जाया गया। फिर पूछताछ किया गया।

ईडी रिमांड पर भेजे गए मंत्री पार्थ चटर्जी व सहयोगी अर्पिता मुखर्जी

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। इन दोनों को शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले आज सोमवार को पार्थ चटर्जी को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए शहर के एसएसकेएम अस्पताल से कोलकाता हवाई अड्डे पर ले जाया गया। भुवनेश्वर एम्स में उनकी जांच कराई गई। एम्स ने कहा कि मंत्री को पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं हैं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...

शनिवार को अरेस्ट किया गया था मंत्री को

बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को स्कूल नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जब वह शिक्षा मंत्री थे तब उन पर सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षकों और कर्मचारियों की कथित रूप से अवैध नियुक्तियों में भूमिका का आरोप लगा है। ईडी ने 22 जुलाई को सरकारी प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल धन के लेन-देन की जांच के तहत बंगाल में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे थे। मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकाने से ईडी ने 20 करोड़ से अधिक रुपये बरामद किए थे। इसके अलावा उनके घर से 20 मोबाइल फोन और 50 लाख रुपए की ज्वैलरी भी बरामद हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:

Parliament Mansoon Session से राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसद निलंबित, सरकार ने बताया कब कराएगी महंगाई पर चर्चा

शिक्षक भर्ती घोटाला का डायरी खोलेगी राज! पार्थ चटर्जी और अर्पिता का कनेक्शन भी आया सामने?

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

गोवा में कथित अवैध बार मामला: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के तीन नेताओं को भेजी लीगल नोटिस, श्रीनिवास ने खोली पोल

Share this article
click me!

Latest Videos

Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान
क्या है Hola Mohalla ? Holi के बाद Sikh ऐसे मनाते हैं यह त्योहार
Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
Trump travel ban: ट्रंप प्रशासन लाएगा नया ट्रैवल बैन? 43 देशों के नागरिकों का वीजा बैन
परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती