सरकारी दफ्तर में TMC की महिला नेता ने बंदूक के साथ दिया पोज, भाजपा ने कहा- इनके घर से बम-रायफल भी मिल जाएंगे

यह तस्वीर ओल्ड मालदा पंचायत समिति की अध्यक्ष मृणालिनी मंडल मैती की है। इसमें वे सरकारी दफ्तर की अपनी कुर्सी पर बैठी हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2021 12:11 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal)के मालदा जिले में एक सरकारी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की एक महिला नेता की बंदूक के साथ पोज देने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे मंगलवार को राजनीतिक विवाद पैदा हो गया। यह तस्वीर ओल्ड मालदा पंचायत समिति की अध्यक्ष मृणालिनी मंडल मैती की है। इसमें वे सरकारी दफ्तर की अपनी कुर्सी पर बैठी हैं। उनके एक हाथ में पिस्टल (Pistol) है। मैती टीएमसी महिला इकाई की जिला इकाई की अध्यक्ष भी हैं। 

उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद भाजपा (BJP) जिला अध्यक्ष गोबिंद चंद्र मंडल ने कहा- अगर उनकी तलाशी ली जाए तो पुलिस को बम और राइफल भी मिलेगी। यह टीएमसी की संस्कृति है। पुलिस नौकरी जाने के डर से कुछ नहीं कर रही है। उधर, टीएमसी ने कहा कि पुलिस इस मामले को देखेगी। उन्होंने कहा कि हथियार रखना उनकी संस्कृति है और वह केवल परंपरा का पालन कर रही हैं।  पिछले 11 वर्षों में उन्होंने राज्य के साथ-साथ मालदा को भी बारूद के ढेर पर डाल दिया है। यदि आप खोजे तो हो सकता है आपको बम और एके -47 भी मिल सकते हैं। यह उनके संस्कृति का हिस्सा बन गया है।

Latest Videos

पुलिस देखेगी कि पिस्तौल असली या नकली 
TMC के राज्य महासचिव कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा कि आधिकारिक कुर्सी पर बैठकर कोई पिस्तौल से नहीं खेल सकता। पुलिस जांच करेगी कि यह असली पिस्तौल है या खिलौने वाली पिस्तौल है। लेकिन, मुझे फोटो से जो पता चल रहा है, उससे यह एक असली पिस्तौल लगती है। ऐसी घटना से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। कई बार की कोशिश के बाद भी टिप्पणी के लिए मैती से संपर्क नहीं हो सका। यह पहली बार नहीं है जब मैती किसी विवाद में फंसी हैं। 

पति पर लगा था कर्मचारी को पीटने का आरोप 
हाल ही में मृणालिनी के पति पर प्रखंड विकास कार्यालय के अंदर एक कर्मचारी को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा था। इस मामले में भी विवादों में फंसी थीं। 

यह भी पढ़ें
Goa Election 2022 : कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सीएम रवि नाइक ने छोड़ा 'हाथ', बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
यूएई में अब हफ्ते में साढ़े 4 दिन वर्किंग, शुक्रवार को हाफ डे... शनिवार और रविवार रहेगा वीकेंड


 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने