पश्चिम बंगाल: ओंडा रेलवे स्टेशन पर टकरा गईं दो मालगाड़ी, पटरी से उतरे 12 डिब्बे, परिचालन बाधित

Published : Jun 25, 2023, 08:46 AM ISTUpdated : Jun 25, 2023, 09:04 AM IST
West Bengal Traine Accident

सार

पश्चिम बंगाल के बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन पर रविवार को भीषण ट्रेन हादसा हुआ। यहां दो मालगाड़ियां टकरा गईं, जिससे 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। एक मालगाड़ी के ड्राइवर को चोट लगी है। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन पर रविवार को भीषण ट्रेन हादसा हुआ। यहां दो मालगाड़ियां टकरा गईं। इसके चलते खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर रेल परिचालन रोक दिया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। एक मालगाड़ी ने पीछे से दूसरी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में किसी की जान नहीं गई है। एक मालगाड़ी के ड्राइवर को चोट लगी है। रेलवे ने बयान जारी कर बताया है कि दोनों मालगाड़ी खाली थी। हादसा क्यों हुआ और किस परिस्थिति में दोनों ट्रेनें टकरा गईं यह अभी साफ नहीं है। हादसे के चलते आद्रा मंडल में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। 

अपलाइन खोलने की हो रही कोशिश
ADRA डिवीजन में पश्चिम बंगाल के चार जिले (पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया और बर्दवान) और झारखंड के तीन जिले (धनबाद, बोकारो और सिंहभूम) आते हैं। रेल अधिकारी जितनी जल्दी हो सके अपलाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पुरुलिया एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें इस खंड से आगे बढ़ सकें। यह घटना ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस और दो अन्य ट्रेनों की भीषण ट्रिपल ट्रेन टक्कर के 23 दिन बाद हुई है, जिसमें कम से कम 275 लोगों की जान चली गई थी।

2 जून को हुआ था ओडिशा ट्रेन हादसा
2 जून को ओडिशा ट्रेन हादसा हुआ था। इस हादसे में तीन ट्रेनें एक-दूसरे से टकरा गईं थी। इनमें एक मालगाड़ी और दो पैसेंजर ट्रेनें थीं। शाम करीब 7 बजे कोलकाता से लगभग 250 किमी दक्षिण और भुवनेश्वर से 170 किमी उत्तर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास हादसा हुआ था। शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस ने पटरी पर खड़ी एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे उसके डिब्बे पटरी से उतर गए। इसी दौरान बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई और उसके डिब्बे भी पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे से टकरा गए।

PREV

Recommended Stories

क्या एडिट हुआ वंदे मातरम ही बना देश बंटवारे की वजह? अमित शाह के बयान से बवाल
महिला कर्मचारियों के लिए बुरी खबर: पीरियड्स की छुट्टी पर हाईकोर्ट की रोक