पश्चिम बंगाल में किशोरी की रेप व हत्या के बाद बवाल: पीड़िता का शव घसीटे जाने को लेकर बीजेपी ने साधा ममता सरकार पर निशाना

Published : Apr 22, 2023, 05:18 PM IST
West Bengal Uttar Dinajpur

सार

नेता विरोधी दल सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी विधायकों को रेप पीड़िता के परिजन से मिलने देने की बजाय उनको हिरासत में ले लिया गया है।

Kaliyaganj violence: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में एक किशोरी के साथ रेप और हत्या के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रेप पीड़िता की बॉडी एक तालाब किनारे मिलने के बाद गुस्साएं लोगों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठियां बरसानी पड़ी। उधर, हिंसा के बीच रेप पीड़िता की बॉडी लेकर भाग रही पुलिस द्वारा उसे सड़क पर घसीटे जाने का मामला गरमा गया है। विपक्ष ने इसे अपमान करार दिया है। रेप पीड़िता के परिजन को न्याय नहीं मिलने पर बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला है। नेता विरोधी दल सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी विधायकों को रेप पीड़िता के परिजन से मिलने देने की बजाय उनको हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारी ने आरोप लगाया कि टीएमसी नेता पीड़िता के परिजन के घर बेरोकटोक आ जा रहे जबकि भाजपा के नेताओं को रोक दिया जा रहा है।

सुवेंदु अधिकारी ने क्या आरोप लगाया?

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दो तरह का कानून है, एक बीजेपी के लिए दूसरा टीएमसी के लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल पुलिस उत्तर दिनाजपुर के टीएमसी अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल को पीड़िता के घर कालियागंज जाने दिया गया है जबकि बीजेपी विधायकों सत्येंद्र नाथ रॉय, बुधरॉय टुडू को पुलिस स्टेशन में बैठा दिया गया है। पुलिस यह इसलिए कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय से वंचित किया जाए। इस मामले को पुलिस रफादफा करने में जुटी हुई है। केस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

 

 

कंचन गुप्ता ने इंडियन एक्सप्रेस के राजकमल झा पर बोला हमला

आईबी मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने कहा कि जर्नलिस्ट ऑफ करेज राजकमल झा बंगाल में मानवता के साथ क्रूरता पर क्या कहेंगे। इंडियन एक्सप्रेस सत्ता के सामने सच को नहीं बोलता।

 

 

अन्य यूजर भी पुलिस के रवैया को कोस रहे

फैक्ट्स नामक एक यूजर आईडी ने इस प्रकरण में रेप पीड़िता के मृत शरीर को पुलिस द्वारा घसीटे जाने पर ममता सरकार को कोसा है।

क्या है मामला?

दरअसल, पश्चिम बंगाल के कालियागंज के एक तालाब के पास एक किशोरी का शव पुलिस को मिला। रेप के बाद किशोरी की हत्या की गई थी। किशोरी का शव मिलने के बाद क्षेत्र में बवाल हो गया। काफी अधिक संख्या में लोगों ने उग्र प्रदर्शन, तोड़फोड़ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थितियों को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स व अन्य केंद्रीय फोर्स बुलाकर किसी तरह स्थितियों को कंट्रोल में लाया। भीड़ के पथराव के बीच पुलिस मृतका का शरीर लेकर निकल रही है। कई पुलिसवाले शव को पकड़े हुए दौड़ते हुए भागते देखते जा सकते हैं। इसी दौड़भाग के बीच में लड़की का शरीर तमाम बार जमीन पर घिसटता जा रहा है। इसको लेकर विपक्ष ने पुलिस पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें:

सत्यपाल मलिक के पुलिस हिरासत का क्या है सच? जानिए आरकेपुरम थाने के अधिकारी क्यों कर रहे गिरफ्तारी से इनकार...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला