Bengal Violence: कलकत्ता HC ने दिए CBI जांच के आदेश; NHRC की रिपोर्ट में 29 मर्डर, 12 रेप, 940 आगजनी

पश्चिम बंगाल में विधानसभ चुनाव के बाद हुई हिंसा(Bengal Violence) की अब CBI से जांच होगी। कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसके आदेश दिए हैं। यह मामला लंबे समय से चर्चा में है।

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बड़े स्तर पर हुई राजनीति हिंसा(political violence) का मामला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गले की फांस बना हुआ है। अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोर्ट की निगरानी में इसकी CBI से जांच कराने के आदेश देकर TMC सरकार के लिए तनाव की स्थिति पैदा कर दी है।

ममता सरकार के लिए तनाव की स्थिति
बंगाल हिंसा को लेकर कई जनहित याचिकाएं आई थीं। कलकत्ता हाईकोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने 3 अगस्त को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश राजेश बिंदल सहित सभी पांच सदस्यों की पीठ ने मामले की जांच CBI से कराने का आदेश दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच CBIकरेगी। अस्वाभाविक मृत्यु, हत्या और रेप सहित अन्य बड़े अपराधों के मामले भी CBI देखेगी। कम महत्वपूर्ण मामले की जांच 3 सदस्यीय SIT करेगी। दोनों एजेंसियां अपनी जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट को देगी। इसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश करेंगे।

Latest Videos

जुलाई में इस मामले में सौंपी गई थी हाईकोर्ट को रिपोर्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(National Human Rights Commission of India-NHRC) ने जुलाई में एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर हाईकोर्ट को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में जिलेवार हिंसा की शिकायतों की संख्या भी है। आंकड़ों पर अगर गौर करें तो चुनाव बाद कूच बिहार सबसे अधिक हिंसाग्रस्त रहा। जबकि दार्जिलिंग सबसे सुरक्षित साबित हुई। कूच बिहार के बाद बीरभूम भी काफी अधिक प्रभावित हुआ। 

रिपोर्ट के अनुसार कूचबिहार में 322 हिंसा के मामले, बीरभूम में 314, दक्षिण 24 परगना में 203, उत्तर 24 परगना में 198, कोलकाता में 182 और पूर्वी बर्दवान में 113 हिंसा के मामले सामने आए हैं। 

बंगाल में सरकार और प्रशासन से डरा आम आदमी
जांच रिपोर्ट में यह कहा गया है कि टीएमसी के लोगों ने बहुत कहर बरपाया है। पुलिस प्रशासन ने वे गुहार लगाते रहे लेकिन कोई मदद को नहीं आया। आलम यह कि आम आदमी सत्ता पक्ष के गुंडों के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन से भी डर रहा है। ऐसा लग रहा कि इनका राज्य प्रशासन पर से भरोसा उठ गया है। यौन अपराधों का शिकार होने के बावजूद, कई लोगों ने और नुकसान के डर से अपना मुंह बंद रखा है। जांच कमेटी के प्रतिनिधियों ने पाया कि जिस तरह से शिकायतें आई, उसके सापेक्ष बहुत कम रिपोर्ट दर्ज किए गए हैं। 

रिपोर्ट दर्ज करने में भी काफी लापरवाही
जांच टीम की रिपोर्ट के अनुसार उन लोगों ने 311 मामलों में स्पॉट विजिट की है। इसमें केवल 188 मामलों में एफआईआर नहीं किया गया था। जबकि 123 मामलों में जो एफआईआर हुए थे उसमें 33 केसों में पुलिस ने मामूली रिपोर्ट लिखी। 

29 मर्डर, 12 रेप, 940 आगजनी
जांच कमेटी ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसके अनुसार मनुष्य वध या हत्या के 29 केस पुलिस ने दर्ज किए हैं। जबकि 12 केस महिलाओं से छेड़छाड़ व रेप के हैं। 391 मामलों में 388 केस पुलिस ने गंभीर रूप से घायल किए जाने संबंधित दर्ज किए हैं जबकि 940 लूट-आगजनी-तोड़फोड़ की शिकायतों में 609 एफआईआर दर्ज किए जा सके। धमकी, आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए डराने संबंधित 562 शिकायतों में महज 130 शिकायतें ही एफआईआर बुक में आ सकी हैं। चुनाव बाद हिंसा की पुलिस के पास कुल 1934 शिकायतें गई जिसमें 1168 केस ही दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें
Bengal Violence: TMC कार्यकर्ताओं पर भाजपा लीडर की पत्नी को बंधक बनाकर गैंग रेप के आरोप से बवाल
फोटू के पीछे क्या है: बाढ़ में उतरकर PM को कोसने वालीं Mamata Banerjee के इस Graph की कहानी twitter पर ट्रोल
कलकत्ता HC के जज और एक घोटाले के आरोपी वकील; TMC लीडर की मुलाकात पर सुवेंदु ने उठाया सवाल; किया ये tweet

 

Share this article
click me!

Latest Videos

फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार