पश्चिम बंगाल में एक घोटाले के आरोपी के वकील और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात पर सुवेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया है।

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में भाजपा के शीर्ष नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक tweet करके कोलकाता हाईकोर्ट के मौजूदा जज और एक घोटाले के आरोपियों के वकील; जो TMC के राज्यसभा सदस्य के बीच दिल्ली में हुई मीटिंग पर सवाल उठाया है। हालांकि सुवेंदु अधिकारी ने दोनों नेताओं के नाम का उल्लेख नहीं किया है।

सुवेंदु अधिकारी ने किया tweet
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को शिकस्त देने वाले सुवेंदु अधिकारी ने tweet करके लिखा-इस बात से चिंतित हैं कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश ने दिल्ली के दौरे पर बड़े घोटाले के मुख्य आरोपी के वरिष्ठ अधिवक्ता से मुलाकात की, जो एचसी के समक्ष लंबित है। इसे तत्काल स्पष्टीकरण की आवश्यकता है। अगर लोकतंत्र को जीवित रखना है तो न्यायपालिका की स्वतंत्रता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।

Scroll to load tweet…

सुवेंदु के बाद अमित मालवीय ने भी किया tweet
सुवेंदु अधिकारी के tweet को भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार को रिट्वीट किया-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि क्या उनके वरिष्ठ वकील (पश्चिम बंगाल के एक मौजूदा राज्यसभा सांसद, जो चुनाव के बाद की हिंसा के मामलों में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं और एक बड़े घोटाले में एक प्रमुख आरोपी का बचाव करते हैं, शनिवार को दिल्ली में कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से मिले थे। 

https://t.co/TdQzlTA8rb

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें
फटा पोस्टर हुआ विवाद: इससे पहले कि TMC लीडर अभिषेक बनर्जी त्रिपुरा पहुंचते; रातों-रात हुआ ये
#AssamMizoramBorder: शांत हुआ दोनों राज्यों के CM का गुस्सा; बातचीत के जरिये मसला सुलझाने को राजी