WFI Controversy: बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहलवानों को पुलिस ने दी सुरक्षा, कहा- दर्ज कराएं बयान

दिल्ली पुलिस ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहलवानों को सुरक्षा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए निर्देश दिया था।

 

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा दी है। इसके साथ ही पुलिस ने शिकायत करने वाली पहलवानों को जल्द अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि बृजभूषण के खिलाफ शिकायत करने वाली पहलवानों को सुरक्षा दी जाए। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो केस दर्ज किए हैं। उनपर POCSO अधिनियम की धारा 10 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। बृजभूषण पर सात महिला पहलवानों और एक नाबालिग लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बृजभूषण ने इन आरोपों को झूठा बताया है।

Latest Videos

नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों को पुलिस ने दी सुरक्षा

दिल्ली पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हमने WFI प्रमुख के खिलाफ शिकायत करने वाली नाबालिग सहित सभी सात महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान की है। हमने शिकायतकर्ताओं से अपने बयान दर्ज कराने को भी कहा है।

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं पहलवान

जनवरी में पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रमुख पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन किया था। पहलवानों ने पिछले रविवार से फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए। उनका कहना है कि यह संघर्ष बृजभूषण को सजा दिलाने तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- WFI Controversy: धरना दे रहे पहलवानों ने लगाई गुहार- पीएम मोदी सुनें हमारे मन की बात, न्याय पाने तक जारी रहेगी लड़ाई

बृजभूषण ने WFI अध्यक्ष के रूप में पूरे किए हैं 12 साल
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कनॉट प्लेस पुलिस थाने में बृजभूषण के खिलाफ दो FIR दर्ज की थी। पहली FIR एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है। इसे IPC की संबंधित धाराओं के साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। दूसरी FIR व्यस्क महिला पहलवानों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। बृजभूषण ने WFI अध्यक्ष के रूप में 12 साल पूरे कर लिए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts