WFI Controversy: 'अनुशासनहीनता' वाले बयान पर पीटी उषा को साक्षी मलिक ने दिया जवाब- क्या हम विरोध भी नहीं कर सकते?

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को पीटी उषा ने 'अनुशासनहीनता'कहा है। इसके जवाब में साक्षी मलिक ने कहा कि क्या हम विरोध भी नहीं कर सकते।

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। IOA (Indian Olympic Association) की अध्यक्ष पीटी उषा ने इसे 'अनुशासनहीनता' बताया तो साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने जवाब दिया है। साक्षी ने कहा कि क्या हम विरोध भी नहीं कर सकते?

जनवरी से साक्षी, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया सहित कई पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इन पहलवानों ने WFI अध्यक्ष पर खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पिछले कई दिनों के पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। इसपर दिग्गज एथलीट पीटी उषा ने कहा है कि पहलवानों को सड़कों पर विरोध प्रदर्शन नहीं करना चाहिए। उनकी ऐसी हरकत देश की प्रतिष्ठा के लिए ठीक नहीं है।

Latest Videos

साक्षी मलिक बोलीं- IOA कमेटी नहीं करा पाई है कार्रवाई

पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक ने कहा कि पुलिस और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। साक्षी ने कहा, "मैं पीटी उषा का सम्मान करती हूं। वह हमें प्रेरित करती हैं। प्रताड़ना के खिलाफ महिला पहलवान सामने आईं हैं। क्या हम विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर सकते? IOA कमेटी की बैठक में हमने अपना बयान दिया है। सच्चाई जान आईओए समिति के सदस्य भी रो पड़े थे। उन्हें आश्वासन दिया था कि कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।”

विनेश फोगट बोलीं- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

विनेश फोगट ट्वीट कर कहा है कि पुलिस बृज भूषण के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया, "प्रतिष्ठित कुश्ती प्रतियोगिताओं में इस देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवानों का बृज भूषण सिंह ने यौन शोषण और उत्पीड़न किया है। दिल्ली पुलिस से 21 अप्रैल 2023 को शिकायत की गई थी। इसके बाद भी पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है।"

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी