
G20 Summit Updates: दक्षिण अफ्रीका में 20वां G20 शिखर सम्मेलन रविवार को बिना ऑफिशियल हैंडओवर के संपन्न हुआ। साउथ अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने किसी अमेरिकी अधिकारी को गवेल (अध्यक्षता की निशानी) नहीं सौंपी। माना जा रहा कि जी20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न आने की वजह मेजबान नाराज था। वहीं, PM मोदी ने जोहान्सबर्ग में दुनिया के 20 ग्लोबल नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत का विजन भी स्पष्ट किया।
जी20 में भारत ने अपना विजन भी साफ किया। इसमें पूरी मानवता के लिए स्पेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, क्लीन एनर्जी विथ क्रिटिकल मिनरल्स और AI के दौर में फ्रेमवर्क फॉर टैलेंट मोबिलिटी शामिल हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने दुनिया को AI के गलत इस्तेमाल को लेकर वॉर्निंग भी दी। मोदी ने कहा कि एआई के गलत इस्तेमाल से दुनिया को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। खासकर डीपफेक वीडियो, क्राइम और टेररिज्म में AI का उपयोग बेहद खतरनाक है।
जी20 समिट के दौरान पीएम मोदी ने खासतौर पर साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। इस दौरान व्यापार, संस्कृति, इन्वेस्टमेंट एंड टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट, AI, रेयर अर्थ मिनरल्स में सहयोग पर चर्चा हुई।
दक्षिण अफ्रीका में ये पहला मौका है, जब जी20 सम्मेलन में मेजबानी हैंडओवर नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सम्मेलन में शामिल नहीं हुए, जिससे साउथ अफ्रीका नाराज है और यही वजह है कि पहली बार सम्मेलन बिना गवेल यानी किसी अन्य देश को अध्यक्षता सौंपे बिना ही खत्म हो गया। साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्री रोनाल्ड लामोला ने कहा कि जी20 में इस बार कोई ऑफिशियल हैंडओवर सेरेमनी नहीं होगी। अमेरिका चाहे तो सोमवार को साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय के ऑफिस से G20 से जुड़े डॉक्यूमेंट्स ले सकता है। इस बयान के बाद व्हाइट हाउस की डिप्टी सेकेट्ररी अन्ना केली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने G20 का औपचारिक हैंडओवर नहीं करके ठीक नहीं किया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.