पैन-इंडिया फ्रॉड क्या है? महिलाओं, किसानों और मृत व्यक्ति को निशाना बना रहे जालसाज, यहां करें शिकायत

मुंबई में एक गृहणी और बुजुर्ग व्यक्ति से पैन कार्ड धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पैन कार्ड के दुरुपयोग को लेकर आईटीएटी के तहत केस दर्ज किया गया है। भारत में पैन इंडिया फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ रहा है। जानें क्या है ये ?

मुंबई। भारत में पैन इंडिया फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पैन इंडिया फ्रॉड भी ऑनलाइन किए जाने वाले जालसाजी की श्रेणी में आता है। इसमें जालसाज ज्यादातर महिलाओं, किसानों और मृतकों के पैन कार्ड के जरिए बड़े फ्रॉड को अंजाम देते हैं। पैन कार्ड धोखाध़ड़ी के पहले भी कई सारे मामले सामने आ चुके हैं लेकिन फिलहाल इन दिनों ये तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है।   

हाल ही में मुंबई की महिला और वरिष्ठ नागरिक को अपने पैन कार्ड के दुरुपयोग के चलते इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) तक मुकदमा करना पड़ा। उनपर आरोप था कि उन्होंने 2010-11 में 1.3 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बेची थी जिसे वह अपनी आय मानती थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला के वकील ने कहा कि प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के दौरान महिला के पैन के पैन का गलत प्रयोग किया गया है। अंत में प्राधिकरण ने महिला की निष्पक्ष सुनवाई का आदेश दिया। 

Latest Videos

पढ़ें  बैंकिंग फ्रॉड के मामले एक साल में ढाई गुना बढ़ें, प्राइवेट बैंकों से ज्यादा शिकायतें  

पैनकार्ड धोखाधड़ी की ये कोई पहली घटना नहीं थी। मध्यप्रदेश के बैतूल में ऊषा सोनी को उनकी मृत्ये के एक दशक बाद 7.5 करोड़ का आईटी नोटिस भेजा गया था। वहीं राजस्थान के एक छोटे दुकानदार नंदलाल को भी 12.2 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया था। 

क्या है पैनकार्ड धोखाधड़ी?
पैन कार्ड धोखाधड़ी से साफ है कि आपके पैनकार्ड की डिटेल जानकार कोई उसका गलत फायदा उठाए। मतलब किसी ने आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधि जैसे फ्रॉड के लिए किया हो। कार्ड का प्रयोग आपकी डुप्लीकेसी के लिए भी कर सकते हैं। पैन कार्ड के जरिए फाइनेंशियल फ्रॉड सबसे खतरनाक हो चुका है। 

पैन कार्ड से ये हो सकते हैं फ्रॉड
आपके पैनकार्ड से कोई भी लोन ले सकता है जिसे चुकान की जिम्मेदारी आपकी होगी। कोई जालसाज आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर किसी बैंक में अकाउंट खोलकर उसके जरिए धोखाधड़ी कर सकता है। इससे आप फंस सकते हैं। पैन अपडेट के आए एसएमएस लिंक पर क्लिक करने पर भी आपके साथ पैनकार्ड फ्रॉड हो सकता है। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।

यहां करें शिकायत
टैक्स सूचना नेटवर्क के अधिकारिक पोर्टल पर जाएं। फिर यहां ग्राहक सेवा ऑप्शन पर जाएं। यहां अपनी शिकायत चुनें। शिकायत ऑप्शन में डिटेल भरें और कैप्चा दर्ज कर सब्मिट कर दें।

पैन इंडिया धोखाधड़ी से ऐसे बचें

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk