क्या है PUBG जिसके लिए बेटे ने मां की बॉडी में बंदूक की पूरी गोली उतार दी, जानें किसने बनाया-क्या हैं नुकसान

लखनऊ में PUBG गेम खेलने से मना करने पर 16 साल के एक लड़के ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मां की लाश तीन दिनों तक घर में ही पड़ी रही। बाद में जब दुर्गंध फैलने लगी, तो उसने रात में पिता को वीडियो कॉल किया और इस वारदात के बारे में बताया। आखिर क्या है पबजी और क्यों लगती है बच्चों को इसकी लत, जानते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2022 8:38 AM IST / Updated: Jun 08 2022, 02:11 PM IST

What is PUBG: लखनऊ में PUBG गेम खेलने से मना करने पर 16 साल के एक लड़के ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मां की लाश तीन दिनों तक घर में ही पड़ी रही। जब दोस्त ने मां के बारे में पूछा तो कहा कि दादी की तबीयत खराब है, इसलिए मां उनके पास गई है। बता दें कि सरकार ने 3 सितंबर, 2020 को पबजी पर बैन लगा दिया था। हालांकि, इसके बाद भी लोग दूसरे ब्राउजर से गेम खेल रहे हैं। इस गेम की apk फाइल डाउनलोड हो जाती है। आखिर क्या है पबजी और क्यों है इतना खतरनाक? आइए जानते हैं। 

क्या है PUBG?
यह एक ऑनलाइन गेम है, जिसका पूरा नाम Player unknown Battle grounds है। इसे खेलने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। इसके अलावा इस गेम को फोन में खेलने के लिए आपके पास Android Mobile होना चाहिए। 

Latest Videos

किसने बनाया PUBG गेम?
PUBG गेम को कोरियन विडियो गेम कंपनी ब्लू होल ने तैयार किया। इसे 2000 में आई जापानी तमूवी बैटल रॉयल से प्रभावित माना जाता है। मार्केट में यह गेम 20 दिसंबर, 2017 को लॉन्च किया गया था। शुरुआत में यह सिर्फ विडोंज के लिए ही उपलब्ध था, लेकिन तेजी से बढ़ती डिमांड के चलते बाद में इसे Android और iOS के लिए भी मल्टीप्लेयर गेम के रूप में लॉन्च किया गया। 

क्यों इतना पॉपुलर है PUBG?
PUBG गेम को आसानी से किसी भी कंप्यूटर या स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा सकता है। इस गेम के तेजी से वायरल होने की वजह ये है कि यह काफी Addictive है। इस गेम में पैराशूट से उतरना, कार में घूमना, हथियारों को इकट्ठा करना, दुश्मनों को मारना और खुद उनसे बचना इसे बेहद इंटरस्टिंग बनाते हैं। मतलब यदि इसे एक बार कोई खेल ले तो उसे छोड़ने का मन नहीं करता। 

क्यों लगती है इसकी लत?
बच्चों को इस गेम की लत तब तक नहीं लगती, जब तक वो इसे सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए खेलते हैं। लेकिन जब वे बच्चे (level) RP (गेम का एक हिस्सा) के लिए इसे खेलना शुरू करते हैं तो उन्हें इसकी लत लग जाती है। उन्हें चिंता रहती है कि कहीं उनकी लेवल कम न हो जाए। कई बार इसकी लत इतनी बुरी होती है कि वो इसे पूरा दिन खेलते हैं। 

कैसे खेलते हैं PUBG?
पबजी में 100 प्लेयर्स को एक साथ पैराशूट के जरिए एक आइलैंड में उतारा जाता है। इन्हीं 100 प्लेयर्स में से कोई एक विन होता है। पैराशूट से उतरने के बाद सभी खिलाड़ी घरों से हथियार और खुद को सुरक्षित रखने के सामान इकट्ठा करते हैं। सब के सब हथियार ढूंढकर एक-दूसरे को मारने लगते हैं। इसमें खिलाड़ी 4 लोगों का ग्रुप भी बना सकते है। हर खिलाड़ी का अंतिम टारगेट जिंदा बचे रहना है। आधे घंटे के इस खेल में एरिया कम होता जाता है।  इस तय समय में प्लेयर्स को अपने दुश्मनों को खत्म करना होता है।

PUBG गेम के नुकसान: 

-PUBG एक ऐसा गेम हैं, जिसकी लत लग जाती है। यह एक तरह का एडिक्शन है। इससे आप खुद से कंट्रोल खो देते हैं। इससे आपकी घर-परिवार और दोस्तों से दूरियां बन जाती हैं। 

-लगातार पबजी खेलने की वजह से मोबाइल से निकलने वाली किरणें आंखों का रेटिना खराब कर सकती हैं। इससे बच्चों को कम उम्र में ही चश्मा लगाने की जरूरत पड़ सकती है। 

- मोबाइल से निकलने वाली रोशनी आंखे खराब करती है। इसके साथ ही रात भर गेम खेलने से आपकी नींद पूरी नहीं होती, जिससे दिन भर चिड़चिड़ापन बना रहता है। आपका डेली रुटीन बिगड़ सकता है। 

- लोग पबजी टेंशन दूर करने के लिए खेलते हैं, लेकिन कई बार यह गेम ही टेंश्न की वजह बन जाता है। इस गेम के चक्कर में लोग दुनिया से पूरी तरह अलग-थलग हो जाते हैं। दुनिया से कट जाते हैं जिसे तनाव और डिप्रेशन की समस्या उप्तन्न हो जाती है, जिससे डिप्रेशन की समस्या हो सकती है। 

ये भी देखें :

लखनऊ में PUBG के लिए कातिल बना बेटाः मां को मारी 6 गोली, 3 दिन शव के साथ रहा-बदबू आने पर डालता था रूम फ्रेशनर

बेहद Shocking पल: दो सगे भाई खेल रहे थे Online Game, सामने से आई ट्रेन और दोनों की मौत..देखने वाले भी कांप गए

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar