प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए, उन तबकों के लिए भी योजना का ऐलान किया है, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। आइए जानते हैं क्या है यह स्कीम?
PM Modi Red Fort. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से देश को संबोधित करते हुए कहा कि वे आने वाले विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश के गरीब कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना को लांच करेंगे। इस योजना का लाभ देश के पारंपरिक कामगारों जैसे, बढ़ई, लोहार, कारपेंटर, बाल काटने वाले, सुनार, कपड़ा धोने वालों को होगा। इस योजना के तहत अलग-अलग पारंपरिक काम करने वालों को सरकार औजार मुहैया कराएगी।
क्या है विश्वकर्मा योजना
इस साल पेश हुए बजट के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्वकर्मा योजना की चर्चा की थी। पीएम मोदी ने भी लालकिले की प्राचीर से कहा कि अगले विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 15 हजार करोड़ रुपए से विश्वकर्मा योजना की शुरूआत करेंगे। इस योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी और ट्रेनिंग का भी अवसर मिलेगा। ट्रेनिंग के दौरान मॉर्डन तकनीक, ग्रीन तकनीक, ब्रांड प्रमोशन के साथ-साथ हुनरमंद लोगों को उनके कौशल के हिसाब से औजार भी उपलब्ध कराए जाएंग।
विश्वकर्मा योजना में क्या होगा खास
पीएम मोदी ने दी यह गारंटी
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि यह मोदी की गारंटी है देश की इकोनामी तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। यह मोदी की गारंटी है कि गरीब की खरीद शक्ति बढ़ेगी। इससे व्यापार बढ़ता है तो हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ती है। शहरो में घर के लिए ब्याज पर राहत दी जाएगी। पीएम ने कहा कि दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट का डाटा भारत में है। पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था महंगाई से जूझ रही है लेकिन भारत ने महंगाई को कंट्रोल करने के लिए भरसक प्रयास किया है। गांव गांव पक्की सड़क, इंटरनेट, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, जैविक खेती, सेमीकंडक्टर, सुगम भारत, सहित खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है।
यह भी पढ़ें