जब आधी रात को निरीक्षण करने पहुंचे CM योगी, टॉर्च की रोशनी में देखा काशी विश्वानाथ का कॉरिडोर

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते है। इसी क्रम में  मंगलवार देर रात वाराणसी पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने आधी रात को काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अचानक चौक थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2019 5:01 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 09:44 AM IST

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अलग कार्यशैली को लेकर पहचाने जाते थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ अक्सर प्रदेश के विभिन्न जगहों पर औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते है। इसी क्रम में  मंगलवार देर रात वाराणसी पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने आधी रात को काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अचानक चौक थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए। आधी रात इस तरह सीएम को आते देख वहां तैनात संतरी से लेकर सीएम के साथ मौजूद अधिकारी भी चौंक गए। कुछ देर तक थाने की बिल्डिंग को देखने के बाद योगी ने टॉर्च की रोशनी में काशी विश्वनाथ कारिडोर का निरीक्षण किया। उन्होंने चौक थाने को बेहतर स्वरुप दिए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव गृह को दिए।

टार्च की रोशनी में लिया जायजा 

Latest Videos

निरीक्षण के दौरान वहां अंधेरा होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में सीएम योगी आदित्यनाथ को स्थिति को दिखाया। उन्होंने निर्मल मठ का भवन देखा और इसके बारे में साथ चल रहे अधिकारियों से बातचीत की। वहां मौजूद अधिकारियों ने सीएम को बताया गया की भवन ले लिया गया है। यहां से आगे बढ़े तो गोयनका लाइब्रेरी के पास पहुंचे। इस भवन के बाबत मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि इसे नही तोड़ा जायेगा. यह काफी पुराना है। इसे धरोहर मे रखा गया है। 

पुलिस थाने को किया जाएगा आधुनिक

निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि कॉरिडोर निरीक्षण के बाद चौक थाना परिसर को भी देखा। इस दौरान 1904 में बनी थाने की ऐतिहासिक बिल्डिंग के जीर्णोद्धार पर अफसरों के साथ मंथन करके प्रमुख सचिव गृह को जरूरी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि थाना भवन व पुलिस को आधुनिक किया जाएगा, चूंकि इस थाना क्षेत्र में बाबा दरबार आता है, इसलिए यहां की बेहतरी को प्राथमिकता पर रखा जा रहा है। इसी कड़ी में बनारस का यह दौरा रूटीन है। सीएम योगी ने कहा कि बीते पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण करने के लिए यहां आए हैं। मुख्यमंत्री 27 नवंबर की सुबह लगभग 9:00 बजे झारखंड रवाना हो जाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो